इंडकल टेक्‍नोलॉजीज ने भारत में एसर ब्रांड के दो स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किये

स्‍मार्टफोन
स्‍मार्टफोन

नई दिल्ली: इंडकल टेक्‍नोलॉजीज ने भारत में एसर इंक. के साथ ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग समझौते के तहत एसर ब्रांड के दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इस टेक्‍नोलॉजी स्टार्टअप को अपने नए और शानदार इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। कंपनी ने एक वर्चुअल इवेंट के जरिए सुपर जेडएक्स सीरीज के दो शानदार मॉडल पेश किए हैं। ये फोन प्रीमियम डिज़ाइन और आधुनिक फीचर्स के साथ आते हैं। यह लॉन्च एक तेजी से बढ़ते उद्योग में महत्वपूर्ण कदम है। एसर इंक. के साथ ट्रेडमार्क लाइसेंसिंग समझौते के तहत, इंडकल की नजर 15,000 से 50,000 रुपये के आकर्षक मूल्य सेगमेंट पर है, जो भारतीय स्मार्टफोन बाजार में प्रतिस्पर्धा और ब्रांड गतिशीलता को नये अंदाज में पेश करेगा।

एसर सुपर जेडएक्स और एसर सुपर जेडएक्स प्रो की कीमतें बेहद प्रतिस्पर्धी हैं और इन्‍हें प्रीमियम फीचर्स प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इससे देश भर के उपभोक्ताओं तक आधुनिक टेक्‍नोलॉजी तक आसानी से पहुंचेगी।

इंडकल टेक्‍नोलॉजीज के सीईओ आनंद दुबे ने कहा, “यह हमारी कंपनी के लिए ऐतिहासिक दिन है। इस लॉन्च के साथ हम सबसे बड़े कंज्‍यूमर प्रोडक्‍ट के क्षेत्र में कदम रख रहे हैं। हमारा मकसद ऐसा स्मार्टफोन लाना था जो पूरी तरह भारत में डिज़ाइन हो और परफॉर्मेंस में सबसे आगे हो। हम न केवल डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट लॉन्च करने वाली पहली भारतीय कंपनी बने, बल्कि इस सेगमेंट में सभी ब्रांड्स में इसे लाने वाली पहली कंपनी भी हैं।