रियलमी सी 75 5जी स्मार्टफोन चट्टान जैसी मजबूती के साथ हुआ लॉन्च

रियलमी सी 75 5जी
रियलमी सी 75 5जी

नई दिल्ली। रियलमी ने भारत में अपना नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट Realme सी75 5G स्मार्टफोन कंपनी के पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी सी65 5G स्मार्टफोन को रिप्लेस करेगा। बजट सेगमेंट में लॉन्च रियलमी का यह स्मार्टफोन 5G कनेक्टिविटी के साथ मिलिट्री ग्रेड MIL-STD-810H ड्यूरेबिलिटी और IP64 रेटिंग के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी का यह फोन एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ आता है। इसकी ड्यूरेबिलिटी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 2 मीटर तक की ऊंचाई से गिरने पर भी फोन को कुछ नहीं होता है। यहां हम आपको लेटेस्ट Realme C75 5G स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

रियलमी सी 75 5जी के स्पेसिफिकेशन

रियलमी सी75 5जी स्मार्टफोन में 6.67-इंच का LCD पैनल मिलता है, जिसका रेजोल्यूशन HD+, पीक ब्राइटनेस 625 निट्स और रिफ्रेश रेट 120Hz है। रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक का Dimensity 6300 चिपसेट दिया गया है। इसके साथ ही बैटरी की बात करें तो इसमें 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। यह फोन 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme C75 5G स्मार्टफोन 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इस फोन के बैक पैनल की बात करें तो इसमें 32 मेगापिक्सल GalaxyCore GC32E2 प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह Android 15 पर आधारित कंपनी के कस्टम यूजर इंटरफेस Realme UI 6 पर रन करता है। Realme C75 स्मार्टफोन साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल SIM, 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.3, और USB-C पोर्ट दिया गया है।

रियलमी सी 75 5जी की कीमत

Realme C75 5G स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसका बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 12,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही दूसरा वेरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 13999 रुपये की कीमत में आता है। यह फोन लिली व्हाइट, मिडनाइट लिली और ब्लोसम पर्पल कलर में बिक्री के लिए आएगा।