17 जून को लॉन्च होगा टेक्नो का स्पार्क पॉवर 2 स्मार्टफोन, टीजर जारी, यह है कीमत और फीचर्स

spark power 2
spark power 2

स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने स्पार्क पॉवर 2 फोन की पहली झलक जारी कर दी है। कंपनी ने अपने ट्वीटर हैंडल से फोन का टीजर जारी करते हुए इसे 17 जून को लॉन्च करने की घोषणा की है। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वॉड कैमरा सेटअप, स्टीरियो स्पीकर्स और पावरफुल बैटरी के साथ दो कलर ब्लैग और ग्रीन शेड दिखाए गए हैं।

इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा और कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज के बाद से इसमें चार दिन तक का बैकअप मिलेगा। टीजर में बताया गया है केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद डिवाइस से 3 घंटे का पावर बैकअप मिलेगा। टीजर के साथ फ्लिपकार्ट को भी टैग किया गया है फ्लिपकार्ट के मुताबिक, भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपये रखी जाएगी। इस कीमत पर मिलने वाले डिवाइस में यूजर्स को पावरफुल बैटरी, क्वॉड कैमरा और स्टीरियो स्पीकर मिलेगा।

टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पिछले महीने ही यानी मई में लॉन्च किया था

गौरतलब है कि टेक्नो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन पिछले महीने ही यानी मई में लॉन्च किया था। वह स्मार्टफोन भी कंपनी की स्पार्क सीरीज का हिस्सा था। TECNO Spark 5 स्मार्टफोन में कंपनी ने क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया था और यह फोन 7,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था।

टेक्नो ने हाल ही में अपनी लोकप्रिय स्पार्क स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ भारत में महज सात महीनों में एक मिलियन स्पार्क ग्राहकों के आंकड़े छुआ है। यह उल्‍लेखनीय उपलब्धि ‘सेगमेंट-फर्स्‍ट‘ अप्रोच के दम पर भारत में टेक्‍नो की कामयाबी की गाथा की पुष्टि करती है।

टेक्नो ने स्पार्क स्मार्टफोन सीरीज़ के साथ एक मिलियन स्पार्क ग्राहकों का आंकड़ा छुआ है

टेक्नो ने अपने एंट्री-लेवल और मिड-बजट स्‍मार्टफोन के लिए कैमरा, डिजाइन और कुल मिलाकर फीचर से भरपूर अनुभव देने के मामले में नए बेंचमार्क स्‍थापित किए हैं।

यह भी पढ़ें- टेक्नो स्पार्क पावर, कैमॅन 12 एयर और स्पार्क गो के साथ छुट्टियों का आनंद उठायें

स्पार्क गो प्लस और हाल ही में लॉन्च स्पार्क 5 समेत स्पार्क सीरीज के साथ, टेक्नो ने सबसे किफायती डॉट नॉच डिस्प्ले, सबसे बड़ी स्क्रीन, फ्यूचरिस्टिक प्रीमियम डिज़ाइन, एआई-समर्थित क्वाड कैमरा, बजट सेगमेंट में सबसे ज्यादा क्षमता वाली बैटरी की पेशकश कर एक मानदंड स्थापित किया है।

यह न केवल अभूतपूर्व है, बल्कि इसने सेगमेंट के ग्राहकों को उनके पैसे का पूरा मूल्य देने के लिए एक लंबा रास्ता भी तय किया है। टेक्नो ने अपने एंट्री-लेवल और मिड-बजट स्‍मार्टफोन के लिए नए बेंचमार्क स्‍थापित किए हैं।