
नई दिल्ली। हवा से हवा में मार करने वाली और ध्वनि से चार गुना तेज रफ्तार वाली देश की पहली स्वदेशी मिसाइल अस्त्र का परीक्षण जल्द ही स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस से किया जाएगा। दरअसल, लद्दाख सीमा पर चीन से बढ़ते तनाव के बीच भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। इसके मद्देनजर भारतीय सेना के लड़ाकू विमानों को मिसाइलों से लैस किया जा रहा है। इसके मद्देनजर फ्रांस से भी लगातार राफेल मंगाए जा रहे हैं और उन्हें सीमा पर तैनात किया जा रहा है।

ग्राउंड ट्रायल पूरा
सूत्रों के मुताबिक, हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल अस्त्र ध्वनि की गति से 4 गुना तेज है। फिलहाल, इसे तेजस से जोड़ दिया गया है और उनका ग्राउंड ट्रायल पूरा हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, स्वदेशी मिसाइल अस्त्र और स्वदेशी फाइटर जेट तेजस का फ्लाइट ट्रायल अगले कुछ महीनों में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-बिहार में 17वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू, विधायकों ने ली शपथ