राजस्थान में बारिश-ओलों से पारा डाउन, बारिश-आंधी का अलर्ट

राजस्थान में बारिश-ओले
राजस्थान में बारिश-ओले

जयपुर। राजस्थान में अप्रैल की शुरुआत से ही गर्मी के तेवर तेज रहे। बीच में बारिश-आंधी से कुछ राहत मिली, लेकिन अंत तक गर्मी ने फिर से सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 30 अप्रैल को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जैसलमेर में अप्रैल माह का अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। बाड़मेर में पिछले 10 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान दर्ज हुआ। कोटा, जोधपुर में 5-5 साल में सर्वाधिक तापमान इस सीजन अप्रैल में दर्ज हुआ। इस बार अप्रैल की शुरुआती सप्ताह में गर्मी के तेवर तेज रहे। चित्तौडग़ढ़, बाड़मेर, जैसलमेर, कोटा, चूरू, बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, जोधपुर में पारा 43 से लेकर 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। बाड़मेर में पारा 46 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। बीकानेर, फलोदी, श्रीगंगानगर, चूरू, चित्तौडग़ढ़ में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। यह इन शहरों के औसत तापमान से 5 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर था। 10-11 अप्रैल को आए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से जयपुर, जोधपुर, हनुमानगढ़, अलवर, अलवर, सीकर, डीडवाना-कुचामन और नागौर में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। तापमान गिरा और लोगों को गर्मी से राहत मिली थी। राजस्थान में बारिश-ओलों से पारा डाउन, बारिश-आंधी का अलर्ट

14-15 अप्रैल से वापस गर्मी तेज होने लगी

राजस्थान में बारिश-ओले
राजस्थान में बारिश-ओले

दूसरे सप्ताह तेज गर्मी से राहत मिलने के बाद 14-15 अप्रैल से वापस गर्मी तेज होने लगी। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज होने लगा। गर्मी का ये दौर 20 अप्रैल तक चला। 20-21 अप्रैल से एक नया सिस्टम आने के बाद वापस तापमान में गिरावट हुई। अप्रैल के आखिरी सप्ताह में फिर से तापमान बढ़ा और गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। इस दौरान जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, चित्तौडग़ढ़, श्रीगंगानगर, चूरू, हनुमानगढ़ के अलावा अन्य कुछ जिलों में हीटवेव भी चली।

जैसलमेर में गर्मी का नया रिकॉर्ड

जैसलमेर में इस सीजन गर्मी ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ दिए। महीने के आखिरी तीन दिन 28, 29 और 30 अप्रैल को यहां अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हुआ। 30 अप्रैल को यहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो जैसलमेर में अप्रैल माह का अब तक का सर्वाधिक तापमान रहा। इससे पहले इतना तापमान कभी यहां दर्ज नहीं हुआ। जैसलमेर में पिछले 12 सालों में 4 सीजन ऐसे रहे, जब अप्रैल में अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस या उससे ऊपर दर्ज हुआ। साल 2023 और 2013 में यहां पारा 42 डिग्री सेल्सियस तक भी नहीं पहुंचा था।

यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले के बाद भारत पर साइबर हमलों का खतरा बढ़ा