
जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को एक बार फिर से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला किया है। आतंकी सुरक्षाबलों पर फायरिंग करके फरार हो गए। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ।
बुधवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मुख्य शहर पुलवामा में सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करने की घटना सामने आई। हालांकि इस घटना में अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। खबर लिखे जाने तक हमलावरों को पकडऩे के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चल रहा था।
बडगाम मुठभेड़ में जैश का आतंकी ढेर
इससे पहले मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चरार-ए-शरीफ इलाके में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच 15 घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को मार गिराया गया। मारे गए आतंकी से हथियार बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार इस ग्रुप के बाकी कुछ आतंकी इलाके में सक्रिय हैं और जल्द उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा। सोमवार देर शाम शुरू हुए आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में करीब 15 घंटों के बाद सुरक्षाबलों को कामयाबी मिली। मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के बडगाम जिले के एसएसपी अमोद नागपुरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि चरार-ए-शरीफ इलाके के नौहार गांव में एक मकान में आतंकी छिपे हुए हैं। इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें-टाइम मैगजीन की 100 प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची में पीएम मोदी का भी नाम
इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर ग्रेनेड दागे और ताबड़तोड़ फायरिंग की। जवानों ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और एक आतंकी को मार गिराया गया। उसके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।