सेना को बड़ी कामयाबी, पाकिस्तान से आतंकियों को भेजा गया हथियारों का जखीरा पकड़ा गया

कुपवाड़ा। उत्तरी कश्मीर के सीमावर्ती जिले कुपवाड़ा में एक बार फिर सेना ने पाकिस्तान द्वारा नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हथियारों की बड़ी तस्करी को नाकाम कर दिया। पाकिस्तान द्वारा एलओसी के इस पार आतंकियों को भेजे गए हथियारों के जखीरे को सेना ने बरामद किया। आतंकियों की तलाश में सुरक्षा बलों ने इलाके में व्यापक अभियान छेड़ दिया है। वह यह पता लगाने की भी कोशिश कर रहे हैं कि ये हथियार किसके लिए भेजे गए थे।

सेना के प्रवक्ता के अनुसार, एलओसी के करीब सेना की सर्विलांस टीम को किशन गंगा दरिया के किनारे शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी। सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस फौरन सतर्क हो गई और साझा ऑपरेशन चलाया। जवानों ने दो से तीन आतंकियों की आवाजाही देखी, जो किशन गंगा दरिया के उस पार से हवा से भरी एक ट्यूब के जरिए कुछ समान इस पार भेजने की कोशिश कर रहे थे।

सेना और पुलिस की संयुक्त टीम करीब रात 10 बजे मौके पर पहुंची और आतंकियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया। जवानों ने हथियारों का एक बड़ा जखीरा बरामद किया। इसमें 4 एके 47 राइफल, 8 एके मैगजीन और 240 राउंड बरामद किए गए। यह पाक अधिकृत कश्मीर के आतंकवादियों द्वारा युद्ध जैसी दुकानों की तस्करी करने का एक और प्रयास था।

पहले भी उड़ी सेक्टर में हो चुकी हैं कई कोशिशें

इससे पहले भी उड़ी सेक्टर में सेना ने कई जगहों पर एलओसी के करीब आतंकियों के लिए छिपाए गए हथियारों को बरामद किए हैं। सूत्रों के अनुसार घाटी में आतंकियों के पास हथियार नहीं है। आतंकियों तक हथियार पहुंचाने के लिए पाकिस्तान हर कोशिश कर रहा है।