
कश्मीर में आतंकियों ने हमला किया है। सीआरपीएफ की आरओपी (रोड ओपनिंग पार्टी) को निशाना बनाने के लिए विस्फोट किया गया। यह हमला पजालपोरा बिजबेहाड़ा में हुआ है। हमले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं ेकुछ स्थानीय लोगों की गाडिय़ों को नुकसान पहुंचा है।
आईईडी को एक वाहन के अंदर प्लांट किया गया था। जिसे सुरक्षाबलों के वाहनों के गुजरने के दौरान ब्लास्ट किया गया। इस ब्लास्ट में सुरक्षाबलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। इस कायराना हमले के बाद पजालपोरा इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
आतंकियों की तलाश में इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि कश्मीर संभाग में आतंकी संगठनों की कमर टूट चुकी है। सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर लोगों में भय फैलाने के लिए सीमा पार से ऐसी साजिशें रची जा रही हैं।

वहीं एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहाड़ा क्षेत्र में एक कम तीव्रता वाली आईईडी को प्लांट किया था। इलाके में हुए विस्फोट में किसी भी तरह की जन हानि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें-टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस ने खालिस्तानी कनेक्शन का किया जिक्र