एलन मस्क का ऐलान, बिटक्वाइन से भी खरीद सकेंगे टेस्ला की कार

नई दिल्ली। दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक एलन मस्क ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने अपने ट्विटर से जानकारी देते हुए कहा कि अब बिटक्वाइन से भी टेस्ला की कार खरीद पाएंगे।

उन्होंने ट्विट करते हुए लिखा, ‘आप टेस्ला की कार बिटक्वाइन के जरिए भी खरीद सकते हैं।’ मस्क पहले से ही क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देते रहे हैं। पिछ्ले महीने ही एलन मस्क ने 1.5 बिलियन डाॅलर कि इंवेस्टमेंट बिटक्वाइन में किया था। ऐसे में उनके इस कदम के बाद एक बार क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में उछाल आने की उम्मीद जताई जा रही है।

Tesla
Tesla

मस्क को अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इन दिनों क्रिप्टोकरेंसी को बढ़ावा देते देखा जा सकता है। टेस्ला के सीईओ ने इससे पहले भी नकदी की आलोचना करते हुए कहा है कि यह नकारात्मक रूचि है, जिसे देखकर मूर्ख कहीं और नहीं देखेगा।”