लक्ष्मी-गणेश यज्ञ की भस्मी गंगा में प्रवाहित

भीलवाड़ा। हरिशेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में हुए 100 कुंडीय लक्ष्मी-गणेश यज्ञ की भस्म गंगा में सोमवार को प्रवाहित की। महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम रविवार को ही भस्म लेकर हरिद्वार रवाना हुए थे। बाबा शेवाराम का मासिक प्राकट्य उत्सव भी मनाया।

महंत प्रकाश मुनि, महंत दिव्यानंद, महंत श्रवण मुनि सहित कई संतों के साथ-साथ आश्रम के संत गोविंदराम, ब्रह्मचारी बालक इंद्रदेव, कुणाल, सिद्धार्थ,मिहिर, सारथि श्यामलाल जाट उपस्थित थे।

काशी से सोनू रूपानी सहित कई भक्तों ने भी विसर्जन में भाग लिया। महामंडलेश्वर ने बताया कि यज्ञ के यजमान राधेश्याम अग्रवाल, प्रह्लाद अग्रवाल, किशन अग्रवाल थे। उन्होंने बताया कि हरिशेवा आश्रम में हर महीने की पूर्णिमा को बाबा शेवाराम का मासिक प्राकट्य उत्सव मनाया जाता है। निराश्रितों को अन्नपूर्णा रथ से हलवा व पोहा प्रसाद भी वितरण किया गया।

यह भी पढ़ें-प्रशासन गांवों के संग अभियान का पूरा प्रचार-प्रसार हो नहीं रहे कमी : जाट