पेरिस बुक फेयर का समापन समारोह: रंगमहल बैंड की परफोर्मेंस से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

अपने लोगों की मौजूदगी के बीच परफोर्मेंस देना एक यादगार अनुभव: अमृत हुसैन

राजस्थानी सहित सभी भारतीयों को एक छत के नीचे इकट्ठा करने में संगीत निभाएगा बड़ी भूमिका: अमृत हुसैन

पेरिस, जयपुर। राजस्थानी सहित भारतीय संगीत की सभी शास्त्रीय, सूफी और राजस्थानी संगीत शैली के मशहूर बैंड रंग महल ने अपनी संगीत कला का पूरी दुनिया में लोहा मनवाया है। रंग महल बैंड ने एक बार फिर अपनी संगीत कला का बेहतरीन नूमना पेरिस बुक फेयर में पेश किया जहां बैंड के अमृत हुसैन के साथ संजय खान, टीपू खान की टीम ने अपनी संगीत परफोर्मेंस से ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गये।

अमृत हुसैन ने बताया कि हमने भारतीय शास्त्रीय, सुफी और राजस्थानी संगीत शैली पर परफोर्मेंस दी। इस कार्यक्रम के दौरान यूनेस्कों में भारत के राजूदूत की मौजूदगी महत्वपूर्ण रही। इसके अलावा फ्रेंच, भारतीय अधिकारी और फ्रांस-भारतीय कम्यूनिटी के लोग भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इन सबकी मौजूदगी ने हमारे उत्साह को दोगुना कर दिया। इतनी बड़ी संख्या में अपने लोगों को अपने बीच पाकर हमें काफी खुशी हुई। अपने लोगों के बीच परफोर्मेंस देना एक यादगार अनुभव बन गया जिस उत्साह से हमें सभी ने सुना और देखा यह एक अद्भुत नजारा था।

हम चाहते हैं कि भविष्य में राजस्थानी सहित सभी भारतीय हमसे जुड़े जो एक कन्सर्ट से संभव हो पायेगा। एक संगीत कार्यक्रम में सभी को आमंत्रित किया जाये ताकि सभी एक मंच पर और एक छत के नीचे साथ आयें और एक दूसरे को पहचानें यहां रहने वाले राजस्थानी सहित सभी भारतीय समय समय पर आयोजित होने वाले त्यौहारों और सांस्कृति कार्यक्रमों में शामिल हों और अपनी संस्कृति और माटी से जुड़े रहें।