परिवारवाद से मुक्त हो रहा देश, कांग्रेस की टूटती जा रही उम्मीदें : नरेंद्र मोदी

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। हरियाणा में चुनावी प्रचार तेज हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा के सोनीपत में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने हुंकार भरते हुए साफ तौर पर कहा कि हरियाणा है तैयार, फिर एक बार भाजपा सरकार। नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन के शुरूआत में कहा कि सोनीपत की धरती से महान सपूत सर छोटू राम को प्रणाम करता हूं, उनका जीवन किसानों और वंचितों के लिए समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि आज 25 सितंबर, हमारे पथ प्रदर्शक पंडित दीन दयाल उपाध्याय जी की जयंती है, गरीबों की सेवा के लिए उन्होंने जो रास्ता दिखाया वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए संकल्प पथ की तरह है।

मोदी ने यह भी कहा कि आज जम्मू कश्मीर में दूसरे चरण का मतदान भी हो रहा है। ये मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए कतारों में लग गए हैं। पहले चरण में जिस तरह जम्मू कश्मीर में मतदान का रिकॉर्ड टूटा, वो भी दुनिया ने देखा। मैं जम्मू कश्मीर के लोगों की सराहना करूंगा, उन्हें बधाई दूंगा कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मतदान का दिन नजदीक आ रहा है, कांग्रेस की उम्मीदें टूटती जा रही हैं। हरियाणा में बीजेपी के प्रति समर्थन दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि पूरा हरियाणा कह रहा है ‘फिर एक बार बीजेपी सरकार’।

मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में हरियाणा आज खेती और उद्योग, दोनों मामलों में देश के टॉप राज्यों में अपनी जगह बना रहा है। जब औद्योगिकरण बढ़ता है, तो इसका सबसे अधिक फायदा गरीब, किसान और दलित को होता है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर मानते थे कि दलितों के सशक्तिकरण में उद्योगों की बड़ी भूमिका होती है। वे देखते थे कि गरीबों, दलितों, वंचितों के पास पर्याप्त जमीन नहीं होती। बहुत से गरीब साथी भूमिहीन होते थे और मजदूरी करके अपनी जिंदगी काटते थे। इसलिए बाबा साहेब कहते थे कि जब फैक्ट्रियां लगती हैं, तब गरीबों, दलितों, वंचितों को अवसर मिलता है। वे इनसे Technical Skills सीखने को कहते थे।