
-
डेल्फिक आंदोलन से जीवंत हो रही प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत : अध्यक्ष राजस्थान डेल्फिक काउन्सिल
जयपुर। राजस्थान डेल्फिक काउंसिल का तीसरा स्थापना दिवस कार्यक्रम बुधवार को राजधानी में आयोजित किया गया। काउन्सिल की अध्यक्ष श्रेया गुहा ने बताया कि काउन्सिल गत तीन वर्षों में प्रदेश में युवाओं को राज्य की लोक, कला, संगीत की सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने में सफल रही है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में डेल्फिक आन्दोलन के ज़रिये डेल्फिक कलाओं (शास्त्रीय संगीत, भारतीय फ़िल्म संगीत, लोकप्रिय संगीत, शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, समकालीन नृत्य, फोटोग्राफी) के प्रति युवाओं की भागीदारी को बढाने के लिए छह नये डेल्फिक क्लब का भी गठन किया गया है। जिसके ज़रिये कला व संस्कृति के प्रदर्शन के लिए युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय मंच प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम में भारतीय डेल्फिक काउन्सिल के अध्यक्ष एन.एन. पांडेय (से.नि आई.ए.एस.) ने कहा कि राजस्थान कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने वाला देश का पहला क्षेत्रीय पंजीकृत डेल्फिक परिषद है। आज डेल्फिक आंदोलन में राजस्थान ने देश को नयी राह दिखाई है, जिसका अनुसरण अन्य राज्यो को भी करना चाहिए। उन्होंने गत वर्षों में राजस्थान डेल्फिक काउंसिल द्वारा लोक कला और संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में किए गये प्रयासों के लिए काउन्सिल की अध्यक्ष श्रेया गुहा सहित पूरी टीम के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम में न्यूयोर्क से अंतराष्ट्रीय डेल्फिक काउंसिल की प्रतिनिधि रोर्बटा विलियम ने भी हिस्सा लिया। उन्हांेने कहा कि राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के द्वारा वैश्विक स्तर पर अन्य देशों को राज्य की प्राचीन कला, संस्कृति, नृत्य व संगीत शेलीं को जानने का अवसर मिल रहा है।
कार्यक्रम में द्वारा लोक कलाओं के प्रोत्साहन के लिए आयोजित किए गये कार्यक्रमों शरद रंग, मोमासर, रंग मस्ताने की भी झलकियाँ प्रस्तुत की गई। उल्लेखनीय है कि राजस्थान डेल्फ़िक काउंसिल भारतीय डेल्फ़िक काउंसिल और इंटरनेशनल डेल्फ़िक काउंसिल का एक हिस्सा है, जो एक स्वैच्छिक, गैर-लाभकारी, गैर-सरकारी, गैर-राजनीतिक, गैर-धार्मिक, समावेशी वैश्विक संगठन है।
इस अवसर पर भारतीय डेल्फिक काउन्सिल के उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, महासचिव राजेश प्रसाना भी वर्चुअल्ली जुड़े। इसके साथ ही राजस्थान डेल्फिक काउंसिल के महासचिव डॉ जितेंद्र सोनी (आई.ए.एस.) काउन्सिल के सदस्य कीर्ति शर्मा, शिप्रा शर्मा, नवीन त्रिपाठी, राहुल सूद भी उपस्थित रहें।