आरसीए बनाएगा खुद का स्टेडियम, वैभव गहलोत ने की पूरी तैयारी

Vaibhav Gehlot
Vaibhav Gehlot

स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 41.47 हेक्टैयर भूमि लगभग फाइनल

आरसीए की बीसीसीआई से 75 हजार क्षमता के स्टेडियम के लिए 100 करोड़ रुपए की ग्रांट और बकाया 90 करोड़ देने की मांग

जलतेदीप कासं, जयपुर

आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का एक ही लक्ष्य रहा है कि राजस्थान क्रिकेट संघ का अपना खुद का स्टेडियम हो। यही कारण है कि अध्यक्ष बनने के कुछ समय बाद ही उन्होंने पूर्व आईएएस जी.एस. संधु को इसका जिम्मा सौंपा और आरसीए में ही उनका ऑफिस बना दिया।

सूत्रों के अनुसार, आरसीए ने इस संबंध में बीसीसीआई को एक पत्र लिखा है। इस पत्र में बीसीसीआई से 75 हजार क्षमता के स्टेडियम के लिए 100 करोड़ रुपए की ग्रांट और आरसीए का बकाया 90 करोड़ देने के लिए कहा है। नक्शा वगैरह भी इस पत्र के साथ बीसीसीआई को भेजा गया है।

आरसीए बनाएगा खुद का स्टेडियम, स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 41.47 हेक्टैयर भूमि लगभग फाइनल

24 महीने में 45 हजार दर्शक क्षमता के पहले फेज का निर्माण कार्य कराया जाएगा। स्टेडियम के लिए चौंप गांव में 41.47 हेक्टैयर भूमि लगभग फाइनल कर ली गई है। प्रोजेक्ट का डिजाइन बनाने का काम भी मेहता एंड एसोसिएट्स एलएलपी को दिया जा चुका है। लगभग 350 करोड़ रुपए का खर्च आएगा।

यह भी पढ़ें-टीम इंडिया में कप्तानी का बंटवारा, विराट की गैर मौजूदगी में कौन साबित होगा बेहतर

आरसीए ने बीसीसीआई को भेजे पत्र में लिखा है कि 120 दिन में स्टेडियम का काम शुरू कर दिया जाएगा और 24 महीने में स्टेडियम का पहला फेज पूरा कर लिया जाएगा। विश्व में दो स्टेडियम एक लाख से ज्यादा क्षमता के हैं। सूरत के मोटेरा की क्षमता 1.10 लाख है जबकि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट स्टेडियम की क्षमता 1.02 लाख है।