खाटू श्याम मंदिर खोलने की तिथि जल्द तय होगी

जयपुर। बाबा श्याम का दरबार खोलने को लेकर अब सीकर जिला प्रशासन व मंदिर कमेटी ने तैयारी तेज कर दी है। जल्द श्याम मंदिर खोलने की तिथि तय होगी।

आधार कार्ड से पंजीयन कराना होगा

भक्तों की संख्या सीमित करने के लिए ऑनलाइन पंजीयन व्यवस्था लागू करने पर फिलहाल सहमति बनी है। श्री श्याम मंदिर कमेटी व्यवस्थापक ने बताया कि भक्तों को दर्शन के लिए मंदिर कमेटी की वेबसाइट पर आधार कार्ड से पंजीयन कराना होगा। इसके बाद दर्शनों के लिए समय अलॉट होगा।

एक दिन में 2000 भक्तों को दर्शन की इजाजत मिलेगी

ऑनलाइन समय मिलने के बाद भक्त मेला ग्राउंड स्थित काउंटर पर अपना टोकन दिखाकर मंदिर में आ सकेंगे। एक दिन में अधिकतम दो हजार लोगों का पंजीयन कर अनुमति देने की योजना है। इस प्रक्रिया में दस वर्ष से कम उम्र के बच्चों व 65 साल से अधिक आयु वाले व्यक्तियों का प्रवेश निषेध रहेगा।

दांतारामगढ़ उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां ने पुलिस, पालिका और श्याम मंदिर कमेटी से चर्चा के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भिजवाने की बात कही है।

इसके बाद मंदिर खोलने की तिथि तय हो सकेगी। बुधवार को मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में एसडीएम ने दर्शन व यातायात व्यवस्था के साथ कोविड गाइडलाइन के इंतजामों को लेकर जानकारी ली।