गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से साकार होगा विकसित भारत का सपना : उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द

उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
  • नवीन शिक्षा नीति से मिलेंगे युवाओं को कौशल विकास के बेहतर अवसर : उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द

जयपुर। उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत् युवाओं को गुणवत्तपूर्ण शिक्षा के साथ कौशल विकास के भी बेहतर अवसर मिलेगे। उन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प की नींव बताया। उन्होने कहा राज्य सरकार इस दिशा में निरन्तर कार्य कर रही है।

उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा
उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षामंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा

उपमुख्यमंत्री गुरूवार को एक निजी होटल मे आयोजित एज्यूकेशनल एक्सीलेन्स कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होने शिक्षा से जीवन को अंधेरे से उजाले की तरफ ले जाने का एक मात्र माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यक्ति को जीवन के हर क्षेत्र मे बेहतर कार्य करने में सक्षम बनाती है। उन्होंने युवाओं से हर परिस्थिति में जज्बे के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढने की अपील की। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधी सहित बडी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।