
जयपुर। जयपुर में फिल्म अभिनेता देव आनंद के 100वें जन्मदिन के उपलक्ष में कई कार्याक्रम आयोजित किये गए। द एवरग्रीन देवानंद सोसाइटी प्रेसिडेंट रवि कामरा ने बताया कि विश्वविख्यात व जयपुर की शान राज मन्दिर सिनेमा हाल में एक रंगारंग कार्यक्रम मुख्य अतिथि फिल्म जगत की जानी-मानी अदाकारा और ड्रीम गर्ल के नाम से प्रसिद्ध हेमा मालिनी के सान्निध्य में हुआ।
उन्होंने कार्याक्रम की शुरुआत विधिवत दीप प्रज्वलन तथा देवानंद के एक पोर्ट्रेट के अनावरण के साथ किया। इस मौके पर भारतीय डाक विभाग द्वारा देवानंद पर विशेष प्रथम दिवस का आवरण जारी किया जिसमें चीफ पोस्टमास्टर जनरल दिल्ली मंजू कुमार भी उपस्थित थी। फिल्म अदाकारा हेमा मालिनी के फिल्मी सफर पर आधारित 4 मिनट की फिल्म की प्रस्तुति दखाई गई। द एवरग्रीन देवानंद सोसाइटी ने हेमा मालिनी को देवानंद पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस अवसर पर सोसाइटी संयुक्त सचिव जितेन्द्र शर्मा, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के सुधीर जैन, मरुधर ओसवाल समाज के अध्यक्ष वरिष्ठ एडवोकेट जे के सिंघी, तेरापन्थ समाज के पूर्व अध्यक्ष बिल्डर दौलत डागा, गिनस इंडस्ट्रीज के आई सी अग्रवाल, कांग्रेस नेता राजीव अरोड़ा, जनशक्ति विकास फाउंडेशन के अध्यक्ष वी बी जैन, धन्ना राम जूरिया, देव आनन्द फेन देव चौधरी, किरण कामरा सहित पुरे देश से आए देव प्रशंसक थे। कार्याक्रम में श्वेता गर्ग और इंडिया इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कत्थक डांस एंड म्यूजिक के स्टूडेंट्स ने क्लासिकल नृत्य के माध्यम से देवानंद को श्रद्धांजलि प्रस्तुत की।
इसके बाद विशेष आकर्षण का केंद्र रहा जयपुर के म्यूजिक आइकॉन पदम् भूषण, ग्रामी अवार्ड विजेता पंडित विश्वमोहन भट्ट द्वारा मोहन वीणा पर देवानंद के गानों के साथ-साथ क्लासिकल धुनो पर लाइव परफॉर्मन्स। जिनमे देव साहिब के ये गाने अहम् रहे.. पिया तोसे नैना लगे रे, तेरे मेरे सपने व् ड्रीम गर्ल…। साथ ही मशहूर गीतकार जावेद अख्तर वीडियो मैसेज के माध्यम से और विख्यात रेडिओ अनाउंसर अमिन लेंदप का विशेष सन्देश पढ़कर सुनाया गया। इस दौरान कार्यक्रम का समापन फिल्म समीक्षक और लेखक भावना सोमैया द्वारा हेमा मालिनी के इंटरव्यू के साथ हुआ जिसमे हेमा मालिनी ने अपने फिल्मी सफर और अपने ज़िन्दगी से जुड़े कई छुए-अनछुए पहलुओं पर बात की।