पंजाब कांग्रेस में छिड़ी अंतर्कलह खत्म करने की कवायद जारी, कैप्टन अमरिंदर सिंह आज सोनिया गांधी से कर सकते हैं मुलाकात

पंजाब में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले को लेकर कांग्रेस में छिड़ी अंतर्कलह खत्म करने की कवायद जारी है। इसका हल निकालने के लिए बीते दिनों पार्टी की तरफ से बनाई गई 3 सदस्यीय कमेटी ने पंजाब के सांसद-विधायक और मंत्रियों से एक-एक करके बात की।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी शुक्रवार को कमेटी के सामने अपना पक्ष रखा है। इसके लिए कैप्टन गुरुवार शाम को ही दिल्ली पहुंच गए। उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार देर शाम इस पूरे मामले पर स्थिति साफ हो सकती है।

कांग्रेस में चल रही इस अंतर्कलह को खत्म करने के लिए मल्लिकार्जुन खडग़े, जय प्रकाश अग्रवाल और हरीश रावत की 3 सदस्यीय कमेटी बनाई गई थी। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में हुई सोमवार को पहले चरण की बैठक में राज्य के पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू समेत 10 विधायक दिल्ली बुलाए गए थे। अगले दिन फिर से बाकी नेताओं के साथ कमेटी ने बात की थी।

पंजाब में कांग्रेस के 80 विधायक हैं। पार्टी ने मंत्रियों और विधायकों को बुलाने में भी संतुलन बनाने की कोशिश की है। कमेटी ने एक जोन के विधायकों को एक बार में नहीं बुलाया, बल्कि माझा, दोआबा और मालवा के विधायकों को एकसाथ बुलाया, ताकि हरेक जोन का सही फीडबैक कमेटी तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें-कन्नड़ भाषा को भद्दी भाषा बताने के बाद गूगल इंडिया के प्रवक्ता ने भारतीयों से माफी मांगी