
जयपुर। पिछले दस महीनों से कोरोना से जारी जंग के बीच अब राहत भरी खबर आई है। पूरे देश के अलग अलग हिस्सों में कोरोना वैक्सीन पहुंच रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच गई है। राजधानी जयपुर में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज एयर एशिया की फ्लाइट से पहुंची है।
एयर एशिया की इस फ्लाइट में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की ओर निर्मित कोविशील्ड की 4.43 लाख डोज है। इससे पहले सुबह भारत बायोटेक कंपनी की कोवैक्सीन की 20 हजार डोज की पहली खेप जयपुर पहुंची थी। रिपोर्ट के मुताबिक, जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे एयर एशिया की फ्लाइट ढ्ढ5-1426 कोविशील्ड की दूसरी खेप लेकर पुणे से जयपुर आई है।
इस फ्लाइट में कोविशील्ड के 37 बॉक्स जयपुर पहुंचे है, जिसमें 4.43 लाख डोज है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड की वैक्सीन को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच एयरपोर्ट से स्टोरेज स्थल के लिए भेजा गया।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोवैक्सिन निर्माता भारत बायोटेक लिमिटेड की 20,000 डोजेज तथा कोविशील्ड वैक्सीन निर्माता सीरम इन्स्ट्टीटयूट ऑफ इंडिया की 4,43,000 डोजेज व 1,00,500 डोजेज सहित कुल 5 लाख 63 हजार 500 डोजेज संख्या में वैक्सीन सप्लाई प्रदेश को प्राप्त हुई है जिन्हें पूरी सुरक्षा एवं तकनीकी मापदंड़ो के अनुसार सुरक्षित संधारित कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 3 करोड़ से अधिक वैक्सीन डोजेज सुरक्षित रखने की क्षमता उपलब्ध है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां एवं आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी कर ली गयी हैं एवं मुख्यमंत्री के स्तर पर भी वैक्सीनेशन प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा निर्धारित गाईडलाईन के अनुसार कोविन ऑनलाईन सॉफ्टवेयर में पंजीकृत लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जायेगा।