हिल्‍टन के लक्‍जरी ब्रांड सिग्निया का पहला होटल खुलेगा जयपुर में   

The first hotel of Hilton's luxury brand Signia will open in Jaipur.
The first hotel of Hilton's luxury brand Signia will open in Jaipur.

जयपुरन्‍यूयॉर्क स्‍टॉक एक्‍सचेंज पर सूचीबद्ध दुनिया की प्रमुख होटल कंपनी हिल्‍टन होटल ने अपने लक्‍जरी ब्रांड सिग्निया के तहत एशिया प्रशांत क्षेत्र का पहला होटल जयपुर में शुरू करने की घोषणा की है। भारत में हिल्‍टन की ओर से सिग्‍निया ब्रांड का यह पहला होटल होगा। अमेरिका से बाहर हिल्‍टन अम्‍मान की ओर से पहला सिग्‍निया शुरू करने के पीछे ब्रांड की रणनीति दुनिया के प्रमुख संभावनाओं वाले बाजारों में अपना पोर्टफोलियो विस्‍तार करने की है।  

संदीप बक्‍शी एंड फैमिली एलएलपी के साथ साझेदारी में विकसित 216 बेडरूम वाला यह होटल जयपुर में वर्ष 2028 में शुरू होने की उम्‍मीद है। हिल्‍टन फिलहाल राजस्‍थान में अपने 2 होटल हिल्‍टन जयपुर और डबल ट्री बाय हिल्‍टन जयपुर आमेर संचालित कर रही है।

हिल्‍टन के प्रेसिडेंटएशिया पैसिफिकएलन वॉट्स ने कहा, ‘यह साझेदारी एशिया प्रशांत क्षेत्र में हिल्‍टन की ओर से सिग्निया ब्रांड की रोमांचक शुरुआत है। इसके जरिए हम हिल्‍टन के अवॉर्ड विनिंग पोर्टफोलियो और प्रीमियम सेवाओं का विस्‍तार प्रमुख शहरों में करना चाहते हैं। जयपुर की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासतजीवंत पर्यटन क्षेत्र और उभरते बिजनेस हब के रूप में बढ़ते महत्‍व के चलते सिग्निया बाय हिल्‍टन के लिए यह सबसे उपयुक्‍त निर्णय है। हम भारत में अपनी उपस्थिति को लगातार विविधता के साथ बढ़ा रहे हैं।

जयपुर अंतरराष्‍ट्रीय हवाईअड्डे से 28 किलोमीटर की दूरी पर दिल्‍ली- मुंबई एक्‍सप्रेसवे (एनई-4) पर स्थित यह नई प्रोपर्टी गुड़गांव से केवल 3-4 घंटे की दूरी पर है जो इसे दिल्‍ली-एनसीआर के यात्रियों के लिए बेहत आकर्षक बनाता है। 

संदीप बक्‍शी एंड फैमिली एलएलपी के मैनेजिंग पार्टनर संदीप बक्‍शी ने कहा, ‘जयपुर हमेशा से विलासिताविरासत और विश्‍वस्‍तरीय आतिथ्‍य का प्रतीक रहा है। राजस्‍थान लगातार लक्‍जरी ट्रेवलर्स और हाई प्रोफाइल बिजनेस गेस्‍ट्स की पसंद बना हुआ हैऐसे में सिग्निया बाय हिल्‍टन का जयपुर में आगमन शहर के आतिथ्‍य को नई ऊंचाई पर ले जाएगा। इस ब्रांड को जयपुर जैसे शहर में लाने के लिए हिल्‍टन के साथ साझेदारी को लेकर हम उत्‍सा‍हित हैं, क्‍योंकि यह शहर लक्‍जरी गेस्‍ट्स और बिजनेस ट्रेवलर्स  की पसंद बना हुआ है।

संदीप बक्‍शी एंड फैमिली एलएलपी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) आकांक्षा बक्‍शी ने कहा, ‘हमारा लक्ष्‍य विश्‍वस्‍तरीय विलासिता का अनुभव जयपुर में लाना हैजिसके लिए हम समकालीन सुंदरता को शहर की समृद्ध सांस्‍कृतिक विरासत के साथ जोड़ रहे हैं। सिग्निया बाय हिल्‍टन विश्‍वस्‍तरीय सेवाओं का अनुभव चाहने वाले विवेकशील यात्रियों और विश्‍वस्‍तरीय सेवाओं की चाहत रखने वाले इवेंट प्‍लानर्स को उनके अनुरूप  अनुभव के लिए तैयार किया गया है। इस होटल के जरिए हम बिजनेस लीडर्सवैश्विक पर्यटकों और भव्य समारोहों और आयोजनों का अनुभव चाहने वालों की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार हैं।

विश्व स्तरीय बैठकों और आयोजनों की बढ़ती मांग को पूरा करने तथा ठहरने के लिए शानदार डिजाइन की गई इस प्रोपर्टी में 2,250 वर्ग मीटर से अधिक का आयोजन स्थल शामिल हैजिसमें 9,700 वर्ग फुट का भव्य बॉलरूम भी शामिल होगा। मेहमान स्टाइलिश स्‍टैंडर्ड रूम्‍सएक्‍जीक्‍यूटिव सुइट्स और प्राइवेट पूल विला में से अपने लिए उपयुक्‍त जगह चुन सकते हैं। होटल के मुख्य आकर्षणों में एक्‍सक्‍लूसिव क्लब सिग्निया लाउंजएक आकर्षक आर्टिफिशियल लैगून और चार आउटलेट्स के साथ विविध डाइनिंग विकल्प शामिल हैं। स्पाफिटनेस सेंटरपूल और किड्स क्लब सहित अतिरिक्त सुविधाएँ इसे बिजनेस और लेजर ट्रेवलर्स दोनों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाती हैं।

हिल्‍टन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंटडेवलपमेंटएशिया पैसिफिकक्लेरेन्स टैन ने कहा, ‘वाल्डोर्फ एस्टोरिया जयपुर और कॉनराड जयपुर के साथ करार के बाद सिग्निया बाय हिल्‍टन जयपुर के करार के जरिए हम भारत में अपनी लक्‍जरी प्रोपर्टी दोगुनी करने की दिशा में बढ़ रहे हैं। यह दर्शाता है कि हम लक्जरी ग्राहकों को सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैंजो बिजनेस और लेजर दोनों जरूरतें पूरी करने वाली जीवंत पेशकश चाहते हैं।

हिल्‍टन सिग्निया ब्रांड हिल्‍टन ऑनर्स में भाग लेता है जो हिल्‍टन के 24 अलग-अलग होटल ब्रांड्स का एक अवॉर्ड-विनिंग गेस्‍ट लॉयल्‍टी प्रोग्राम है। हिल्‍टन ऑनर्स के जो सदस्‍य सीधे प्रिफर्ड हिल्‍टन चैनल्‍स के जरिए बुक करते हैं उनको कई इंस्‍टेंट बेनिफिट जैसे फ्लेक्सिबल पेमेंट स्‍लाइडर जिसमें मेंबर स्‍टे बुक करने के लिए प्‍वाइंट्स और मनी का कोई भी कॉम्बिनेशन चुनने की आजादीएक्‍सक्‍लूसिव मेंबर डिस्‍काउंट जो दूसरी जगह कहीं भी नहीं मिलता और फ्री स्‍टैंडर्ड वाईफाई आदि का लाभ उठा सकते हैं।

इसके अलावा हिल्‍टन ऑनर्स एप के जरिए विशेष रूप से उपलब्‍ध पॉपुलर डिजिटल टूल्‍स का लुत्‍फ भी उठा सकते हैंजिसमें हिल्‍टन ऑनर्स मेंबर एक डिजिटल चाबी के जरिए चेक-इनरूम चुनने और कमरे में जाने जैसे सुविधाएं ले सकते हैं। दक्षिण एशिया में अब हिल्‍टन पोर्टफोलियो के संचालित और जल्‍द शुरू होने वाले होटल्‍स की संख्‍या 64 हो गई है। यह इस क्षेत्र में कंपनी की शानदार ग्रोथ और मजबूत उपस्थिति को दर्शाता है।