उत्तर भारत में पहला इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर बनेगा राजसी और विलासता का उदहारण

 क्राउन प्लाजा जयपुर परिवर्तित होकर बना इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर, आईएचजी होटल एंड रिज़ॉर्ट्स ने इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड का किया शुभारंभ

जयपुर। विश्व की पहली और सबसे बड़ी होटल ब्रांड इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिसॉर्ट्स अब गुलाबी नगरी में अपनी भव्यता और विलासता को प्रदर्शित करने जा रहा है। शहर के टोंक रोड स्थित होटल क्राउन प्लाजा जयपुर अब परिवर्तित होकर इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर में तब्दील होने जा रहा है। आईएचजी होटल्स एंड रिसॉर्ट्स की लक्जरी और लाइफस्टाइल पोर्टफोलियो अब जयपुर की राजसी गौरव और संस्कृति के मेल को पुनः परिभाषित करेगा।

इसी सन्दर्भ में बुधवार को होटल परिसर में अनविलिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड के जरनल मैनेजर और रीजनल जनरल मैनेजर नलिन मेंदीरत्ता ने बताया कि भारत के तीसरे इंटरकॉन्टिनेंटल का जयपुर में खोला जाना हमारे लिए अत्यधिक ख़ुशी और गर्व की बात है। इस परिवर्तन के जरिए हम जयपुर आने वाले सभी अतिथियों को गुलाबी नगरी के गौरवशाली धरोहर और राजसी अंदाज़ से रूबरू करेंगे। साथ ही हमारे साथ रुकने वाले हर अतिथि को मॉडर्न सर्विसेज से इंटरनेशनल लक्ज़री की अनुभूति प्रदान करेंगे।

सर्विस, स्टाइलिश इंटीरियर्स, फ़ूड और बेवरेजेज से साथ ही हम समकालीन लक्जरी यात्री के लिए एक असाधारण अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित हैं। इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड, हवाईअड्डे और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के पास स्थित होने के साथ ही जयपुर एग्जीबिशन और कन्वेंशन सेंटर के समीप है। शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित होने से व्यापार और आवास यात्री दोनों के लिए आदर्श स्थल है।

– खूबसूरत और आरामदायक बनावट रहेगा मुख्य आकर्षण –

इंटरकॉन्टिनेंटल होटल्स एंड रिज़ॉर्ट्स, 60 देशों में प्रॉपर्टिज रखने वाला, विश्वभर में हॉस्पिटेलिटी में पहले आने का गौरव रखता है। इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड पर सहयोगी, सांस्कृतिक जड़ों से जोड़े रखने का कार्य करेंगे, कल्चरल एक्सप्लोरेशन के मध्य में मेहमानों के ठहरने में बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। मेहमानों को बिना किसी कठिनाइयों के और अभूतपूर्ण अनुभव प्रदान करने का प्रयास करेंगे।

वे अपने व्यापक सांस्कृतिक विशेषज्ञता को सक्रिय रूप से साझा करेंगे, व्यक्तिगत रिकमेन्डेशन और सहायता प्रदान करेंगे जो मेहमानों को जयपुर को पूरी तरह से जानने में मदद करेगा, चाहे वो हवाई बैलून के साथ ब्रेकफास्ट का आयोजन करना हो या झालाना लेपर्ड सफारी पर पिकनिक हो। इंटरकॉन्टिनेंटल जयपुर टोंक रोड की नई लॉबी, 218 गेस्ट रूम्स और सुइट्स, 2000 लोगों से ज्यादा की केपिसिटी के हवादार बैंक्वेट्स, शानदार ठीकरी कारीगिरी, मॉडर्न फर्निशिंग, प्राइवेट टेरेस, पूल व्यू, ट्रेडिशनल डेकॉर, क्लब इंटरकॉन्टिनेंटल लाउन्ज, कॉम्प्लिमेंट्री ब्रेकफास्ट आदि गेस्ट्स को एक नायाब रोचक अनुभव देगा।

साथ ही डाइनिंग के लिए अवार्ड विनिंग रेस्टॉरेंट्स जैसे सोकरो, ग्लोबल क्यूज़ीन रेस्टॉरेंट, इंडियन क्यूज़ीन रेस्टॉरेंट द रॉयल रुट, स्पेशल चायनीज़ रेस्टॉरेंट हाउस ऑफ़ हान से गेस्ट्स रॉयल इंडियन क्यूज़ीन के साथ ही इंटरनेशनल और ग्लोबल क्यूज़ीन का भी लुत्फ़ उठा सकेंगे। साथ ही भाग दौड़ भरे रोजमर्रा से निकल कर कपल मसाज रूम्स , तत्त्व स्पा, स्टेट ऑफ़ आर्ट फिटनेस सेंटर, योग सेशंस, ओपन एयर पूल, प्लेनेट ट्रेकर्स, किड्स प्ले एरिया आराम और शांति का पूर्ण आभास देगा।