आ गई उड़ने वाली कार

flying car
flying car

टोक्यो टेक इवेंट में हुआ उड़ने वाली कार का  डेब्यू

नई दिल्ली। जब आप लम्बे जाम में फंसते हैं तो यही सोचते हैं कि कोई ऐसी उड़ने वाली कार हो जो इस जाम के बीच से उड़कर आपको गंतव्य तक जल्द से जल्द पहुंचा दे। अब अमेरिका की लिफ्ट एयरक्राफ्ट कंपनी ने इस कल्पना को साकार कर दिया है। टोक्यो टेक इंवेट में ऐसी ही एक कार का डेब्यू किया गया है। इस कार से लोग आसमान में सैर कर सकेंगे और अपने गंतव्य तक आसानी से बिना किसी असुविधा के पहुंच सकेंगे।

जापान की राजधानी टोक्यो में हुए इंटरनेशनल इवेंट में गत शुक्रवार को इस कार को पहली बार उड़ाया गया। इस उड़ने वाली कार को अमेरिकी कंपनी लिफ्ट एयरक्रॉफ्ट ने डिजाइन किया है। इस कार में सिंगल सीट पैसेंजर केबिन बनाया गया है। यानी एक बार में सिर्फ एक आदमी ही इसमें सफर कर सकता है।

भविष्य के लिए फायदेमंद है ये उड़ने वाली कार

अमेरिकी कंपनी लिफ्ट एयरक्रॉफ्ट द्वारा बनाई गई ये कार आने वाले समय में और भी लोकप्रिय साबित हो सकती है। इस कार को अगली पीढ़ी की कार के रूप में देखा जा सकता है। इस कार का लुक भी बहुत शानदार है। कंपनी का कहना है कि कोई भी व्यक्ति इस फ्लाइंग कार में आसानी से यात्रा कर सकता है।

कैसे उड़ती है ये कार?

अमेरिकी कंपनी की इस फ्लाइंग कार में 18 इंडिपेंडेंट इलेक्ट्रिक मोटर्स और प्रोपैलर्स लगाए गए हैं, जिससे ये इस कार को स्टेबल करते हैं और उड़ान के वक्त इसे कंट्रोल करके रखते हैं। इस कार में उछाल और स्टेबिलिटी पाने के लिए 4 पेरीमीटर फ्लोट्स लगे हैं और पांचवां फ्लोट सेंटर में लगा है, जिसमें एनर्जी एबसॉर्बिंग फॉम में होती है, जो कि हार्ड लैंडिंग प्रोटेक्शन के वक्त कार करती है।

कैसी है सपनों की कार

वजन-196 किलोग्राम

लंबाई-2.6 मीटर

चौड़ाई- 4.5 मीटर

पानी और जमीन पर उतरने में सक्षम

यह भी पढ़ें:विज्ञापनों में लक्ष्मणरेखा होनी चाहिए: कलकत्ता हाई कोर्ट