
बचत, राहत और बढ़त कांग्रेस की कार्यशाला
जयपुर। कांग्रेस की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला में सचिन पायलट ने भाग नहीं लिया। जबकि उनकी नेम प्लेट लगाई गई थी वह खाली दिखी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि हमने सर्वे कराया है कांग्रेस की सरकार रिपीट हो रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा दिल्ली से पूरे अधिकार लेकर आए हैं और हमें उनका समर्थन करना चाहिए उन्होंने कार्यशाला में मौजूद सभी नेताओं कार्यकर्ताओं से खड़े होकर समर्थन करवाया। प्रभारी रंधावा ने भी कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नेता नहीं है उन्होंने कहा कि पार्टी के कारण ही लीडर बना है उसे यह समझ लेना चाहिए कि पार्टी के नियमों के अनुसार ही चलना पड़ेगा।

बुधवार को बिरला सभागार में बचत, राहत और बढ़त आम लोगों तक पहुंचाने के लिए आयोजित कांग्रेस की कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार की अच्छी कामकाज के कारण माहौल पक्ष वाला बना हुआ है। हमने सर्वे करवाया है और सर्वे में कांग्रेस जीत रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि बस आपको सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महंगाई शिविर पर सबको फोकस करना है।
सीएम गहलोत ने कहा कि हमें सरकार को रिपीट करना है हमने शानदार बजट दिया है और महंगाई राहत कैंप निश्चित तौर पर सरकार को वापस लाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अपन को नकारात्मक राजनीति की तरफ नहीं जाना है। पार्टी के अनुशासन के खिलाफ कोई भी कार्य करेगा उसके खिलाफ होगी कार्रवाई: रंधावा
कांग्रेस के प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ठंडे दिल के आदमी है। मैंने उन्हें कहा है कि सख्त वनों। मेरा साफ कहना है जो कांग्रेस के खिलाफ काम करेगा मैं उसके खिलाफ अनुशासन की सिफारिश करूंगा। चाहे वह कितना ही बड़ा आदमी क्यों ना हो ? उन्होंने कहा कि मैं पंजाब से यूं ही नहीं आया हूं यहां सरकार वापस से बनाने का दावा करता हूं।
प्रभारी रंधावा ने कहा कि कार्यशाला में जिस प्रकार का माहौल है ऐसा ही माहौल मुझे कांग्रेस पार्टी का चाहिए। उन्होंने चेतावनी भरे शब्दों में कहा कि पार्टी के खिलाफ काम करने वाले इस गलतफहमी को निकाल दें कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी।
प्रभारी रंधावा दिल्ली से पूरी ताकत लेकर आए हैं : डोटासरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों वाले नेता का धूआ निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कार्यशाला में बैठा एक-एक कार्यकर्ता भाजपा का दुआ निकालने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा जी दिल्ली से पूरी ताकत लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे में इनकी अच्छी रिपोर्ट है उसके आधार पर टिकट मिलेंगे पार्टी सबका काम देख रही है और सरकार अच्छा काम कर रही है ।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के कामकाज की पूरे देश में चर्चा है और हम राहत शिविर के माध्यम से राहत को आम लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे । उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल से शुरू होने वाले राहत कैंप में विधायकों, कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक भाग लेकर सरकार की योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचने में अपनी भागीदारी पूरी निभानी है।
यह भी पढ़ें : साल का पहला सूर्य ग्रहण कल, एक दशक बाद लगेगा कंकणाकृति सूर्य ग्रहण, जानिए सब कुछ