
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने वक्फ संशोधन विधेयक 2025 को गरीब मुलसमानों के लिए बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब मुस्लिम भाई—बहनों के हितों को ध्यान में रखकर इस विधेयक को तैयार किया है। इस विधेयक की जानकारी के अभाव में कुछ लोग मुस्लिम समाज के लोगों को गुमराह कर रहे है लेकिन जब वक्फ की संपत्ति का उपयोग गरीब मुसलमानों की शिक्षा, चिकित्सा और उनके उत्थान के लिए किया जाएगा तब मुस्लिम समाज यह समझ जाएगा कि यह हमारे हित में है। राठौड़ ने एक बार फिर स्पष्ट करते हुए कहा कि वक्फ की एक इंच भी संपत्ति सरकार लेने वाली नहीं है। सरकार वक्फ की संपत्तियों को बाहुबलियों के कब्जे से छुडाकर उस संपत्ति से होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम समाज के लोगों के लिए करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि वक्फ की संपत्ति पर बाहुबलियों ने कब्जा कर रखा है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खडगे जी ने भी वक्फ की 5 एकड़ भूमि पर कब्जा कर रखा था, जो अब लौटा रहे है, अभी तक लौटाई नहीं है, अब वक्फ की जमीन लौटाने की पेशकश की है। खडगे ही नहीं, कांग्रेस के कई नेताओं ने वक्फ की संपत्ति पर कब्जा कर लिया और इसका दुरूर्पयोग कर रहे है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अब वक्फ की संपत्ति पर होने वाले अवैध कब्जों को खाली करवाकर उससे होने वाली आय का उपयोग गरीब मुस्लिम वर्ग के लिए करेगी।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बताया कि 2006 में वक्फ के पास करीबन 6 लाख एकड़ जमीन थी, जिससे प्रतिवर्ष आय हुई 163 करोड़, जबकि 2024 तक वक्फ के पास 37 लाख एकड़ से भी अधिक जमीन हो गई, लेकिन आय में बढ़ोतरी हुई महज 3 करोड़। यह कैसे हो सकता है। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बनाई गई सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में 6 लाख एकड़ जमीन से प्रतिवर्ष 12 हजार करोड़ की आय होनी चाहिए थी, लेकिन आय दिखाई गई महज 163 करोड़। 11837 करोड़ प्रतिवर्ष खा गए। इतना ही नहीं, अब इनकी जमीन 37 लाख 94 हजार एकड हो गई, जिससे आय होनी चाहिए लगभग 100 लाख करोड, जबकि आय हुई 163 करोड। वक्फ संशोधन बिल में इनकी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन करने के बाद इसकी वास्तविक आय से गरीब मुसलमानों को लाभ दिया जाएगा।