पेंशन को लेकर सरकार ने किया बड़ा ऐलान, पेंशनभोगियों को मिलेगी राहत

पेंशन मंत्रालय, Ministry of Pensions
पेंशन मंत्रालय, Ministry of Pensions

नई दिल्ली। पेंशन को लेकर देश में फैली भ्रांतियां और अफवाहों को लेकर केंद्र सरकार ने स्थिति साफ की है।

पेंशन से ज्यादा कीमती है प्रधानमंत्री की यह घोषणा, पढऩे के लिए यहां क्लिक करें

केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संज्ञान में यह बात आई है कि वैश्विक महामारी कोविड – 19 और मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को लेकर कई अफवाहें हैं कि सरकार पेंशन में कमी / बंद करने पर विचार कर रही है। यह पेंशनभोगियों के लिए चिंता का विषय बन गया है।

पेंशन मंत्रालय और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संज्ञान में यह बात आई है

जैसा कि पहले स्पष्ट किया गया है, यह दोहराया जा रहा है कि पेंशन में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार के द्वारा इस संबंध में किसी भी कार्य पर विचार नहीं किया गया है। इसके बजाय, सरकार पेंशनभोगियों के कल्याण और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है।

पेंशन मंत्रालय ने पेंशन को लेकर सरकार ने स्थिति साफ की है