जयपुर के राज मंदिर में जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ का ऐतिहासिक हिन्दी प्रीमियर धमाकेदार अंदाज में हुआ

राज मंदिर सिनेमा
राज मंदिर सिनेमा

जयपुर: जयपुर में एक सुहानी शाम को राज मंदिर सिनेमा में एक अनोखा इतिहास बना जबकि जुरासिक सीरीज की फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ के हिन्दी डबवर्शन का प्रीमियर हुआ। यहजुरासिक सीरीज की किसी हिन्दी डब फिल्म का भारत में होने वाला पहला प्रीमियर था। इस फिल्म की फ्रेंचाइज ने दुनिया के अलग-अलग देशों में इस फिल्म के प्रीमियर की योजना बनाई है और भारत में इस फिल्म के प्रीमियर के मौके पर भारत की भाषाई और ऐतिहासिक विरासत की झलक भी देखने को मिली।

इस प्रीमियर के लिए राज मंदिर जैसे जाने-माने सिनेमाघर को जुरासिकवंडरलैंड में बदल दिया गया था। इसके लिए डायनासोर के इंस्टालेशन लगाए गए थे, इंटरऐक्टिव ज़ोन बनाए गए थे और डायनासोर की थीम पर आधारित फ़ोटो बूथ बनाए गए थे जो इस फिल्म से साथ दर्शकों के जुड़ाव को बढ़ाने वाले थे। एक अनोखी टनल के जरिए एंट्री से लेकर शानदार मीडिया ज़ोन तक यहां फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा भीअन्य कई आकर्षण थे।

राज मंदिर सिनेमा
राज मंदिर सिनेमा

इस प्रीमियर को डिजिटल स्टार नगमा मिराजकर ने होस्ट किया था। इसमें आशीष चंचलानी जैसे कई जाने-माने इनफ़्लूएंसर और सितारे शामिल हुए। यह आयोजन सिर्फ़ फिल्म के प्रीमियर तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें यह भी देखने को मिला कि दुनिया के अन्य हिस्सों की कहानियों से भारतीय दर्शक कितना गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं।

इस प्रीमियर के साथ एक भावनात्मक पहलू भीजुड़ा था क्योंकि इस प्रीमियर में आशिम सामंत मौजूद थे। वे शुरुआत से ही जुरासिक सीरीज की फिल्मों के पीछे की आवाज रहे हैं। वर्ष 1994 में उन्होंने ही जुरासिक पार्क की हिन्दी डबिंग में अहम भूमिका निभाई थी और इस बार वे ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ से जुड़े हैं। इस प्रीमियर में उनकी उपस्थिति से इस फिल्म की सीरीज के साथ उनका जुड़ाव एक नए मुकाम पर पहुंच गया। उन्होंने इस मौके पर कहा, “हिन्दी में जुरासिक सीरीज की फिल्म के प्रीमियर में शामिल होना और वह भी राज मंदिर जैसी जगह पर, वाकई में अद्भुत है। इस प्रीमियर से यह साबित होता है कि अब दुनिया के अलग-अलग देशों की फिल्मों से भारतीय दर्शक गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं और इस लिहाज से हमने एक लंबा सफर तय किया है।”

राज मंदिर सिनेमा
राज मंदिर सिनेमा

इस प्रीमियर के बारे में वार्नर्स ब्रदर्स डिस्कवरी इंडिया के वाइस प्रेसीडेंट और मैनेजिंग डाइरेक्टर डेन्ज़िल डायस ने कहा, “जुरासिक सीरीज की फिल्मों को भारत में काफी पसंद किया जाता रहा है। राज मंदिर में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ का पहला हिन्दी डब प्रीमियर सिर्फ़ सिनेमा से जुड़ा उत्सव ही नहीं है बल्कि यह इस बात को भी साबित करता है कि किस तरह दुनिया के अलग-अलग देशों की फिल्मों के स्थानीय भाषा में खूबसूरती से पेश किया जा सकता है। एक शानदार और यादगार सिनेमाघर में भारतीय दर्शकों को इस फिल्म को उनकी अपनी भाषा में देखते हुए देखना एक गर्व का पल है।”

जयपुर में इस फिल्म का प्रीमियर सिर्फ़ इस फिल्म की हिन्दी में रिलीज से जुड़ा आयोजन ही नहीं था बल्कि यह ऐसा ऐतिहासिक पल था जबकि हॉलीवुड और हिंदुस्तानी का मेल देखने को मिला। जहां देखने को मिला कि डायनासोर हिन्दी में बात करते हैं और जहां सिनेमा सरहदों की दूरियों को मिटा देता है। राज मंदिर जैसी जगह और दर्शकों को शानदार अनुभव देने वाले इस प्रीमियर में ‘जुरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ’ सिर्फ़ परदे पर ही नहीं दिखाई गई बल्कि उसके साथ एक पूरा माहौल जीवंत हो गया।

यह भी पढ़े :अंशुला कपूर ने न्यूयॉर्क में रोहन ठक्कर से की सगाई, शेयर की पोस्ट