दमखम से खेली हमारी बेटियां, मुकाबले के आखिर में आकर भारतीय महिला हॉकी टीम को 2-1 से मिली शिकस्त

टोक्यो। भारतीय महिला हॉकी टीम को ओलिंपिक के सेमीफाइनल में अर्जेंटीना ने कड़े मुकाबले में शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान अपने दमदार खेल के दम पर विपक्ष टीम पर दबाव बनाये रखा। लेकिन अंत में आकर अर्जेंटीना ने एक गोल की बढ़त लेकर मैच अपने पाले में कर लिया और 2-1 से मैच जीत लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम ने पहले ही 5 मिनट में टीम को एक पेनॉल्टी कॉर्नर मिला और फिर उसके बाद गुरजीत कौर ने बिना गलती हुए उसे गोल में तब्दील कर दिया। भारत ने तीन बार की गोल्ड मेडलिस्ट ऑस्ट्रेलिया को क्वॉर्टर फाइनल में हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया था।

अर्जेंटीना के खिलाफ सेमीफाइनल खेल रहीं भारतीय खिलाड़ियों का हौसला अंत तक बुलंद रहा। पूरा देश उनकी जीत के लिए कामना कर रहा था। अर्जेंटीना ने दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में अपने बराबरी का स्कोर बनाने के लिए जोरदार वापसी की। अर्जेंटीना की कप्तान मारिया बैरियोन्यूवो ने 18वें मिनट में एक पेनाल्टी को गोल करके बराबर किया। अर्जेंटीना ने अपना पहला गोल करके भारत से बढ़त छीन ली है और दूसरे क्वार्टर में स्कोर 1-1 से बराबर हो गया है। अर्जेंटीना ने पेनाल्टी कॉर्नर में गोल दागा। अर्जेंटीना को ये दूसरा पेनॉल्टी कॉर्नर मिला था।

भारत ने अपने शुरुआती तीन मैच गंवा दिए थे। पहले मुकाबले में भारत को नीदरलैंड ने 5-1 से जबकि जर्मनी ने 2-0 से वहीं ग्रेट ब्रिटेन ने 4-1 से हराया था।