संजय शर्मा के हत्यारे आतंकियों को जल्द मार गिराएंगे: रईस मोहम्मद

Murder

पुलवामा। दक्षिण कश्मीर के पुलिस उप महानिरीक्षक रईस मोहम्मद भट ने कहा कि पुलवामा के अचन इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य की हत्या में शामिल आतंकियों का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और उन्हें मार गिराया जाएगा।

रईस मोहम्मद भट ने संवादाताओं के सामने कहा कि कुछ अज्ञात आतंकियों ने पुलवामा के अचन इलाके में अल्पसंख्यक समुदाय के एक सदस्य पर गोलीबारी की, जिसके बाद उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। आतंकियों ने अचन पुलवामा निवासी संजय शर्मा पर उस समय गोलीबारी की जब वह स्थानीय बाजार जा रहा था। उन्होंने कहा कि हम तेजी से कार्य कर रहे हैं और जांच कर रहे हैं। हम जल्द ही इसमें शामिल आतंकियों का पता लगा लेंगे और उन्हें मार गिराएंगे।