
मालाखेड़ा। अलवर।भाजपा मंडल मालाखेड़ा की सशक्त मंडल अभियान की मीटिंग पूजा होटल मालाखेड़ा के प्रांगण में माननीय जिलाध्यक्ष अलवर दक्षिण संजय सिंह नरूका के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई।
मीटिंग की अध्यक्षता मालाखेड़ा मंडल अध्यक्ष अशोक तिवारी ने की। जिसमें जिला उपाध्यक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधानसभा के सह प्रवासी प्रमोद विजय विशिष्ट अतिथि के रूप में तथा जिला मंत्री एवं मंडल प्रभारी एवं मंडल प्रवासी दीपक शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। अलवर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी रामकिशन जी मेघवाल, एवं पूर्व विधायक जयराम जाटव , जिला मंत्री जीतेंद्र राठौड़ एवं जिला मंत्री विष्णु शर्मा एवं प्रधानमंत्री के 7 वर्ष के कार्यकाल में उपलब्धियों के अलवर दक्षिण के संयोजक नरेश यादव जी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर माननीय जिलाध्यक्ष जी संजय सिंह नरूका ने कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में निष्ठा एवं लगन से पार्टी के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने की बात कही तथा मंडल को सशक्त मंडल बनाने पर जोर दिया। इस कार्य हेतु विधानसभा सहप्रवासी प्रमोद विजय जी मंडल प्रवासी दीपक शर्मा ने भी अपने संबोधन में मंडल सशक्त मंडल बनाने पर जोर देते हुए कार्य करने को कहा।
इस अवसर पर अलवर ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी रहे श्री राम किशन मेघवाल जी ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया । इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि एवं पूर्व मण्डल अध्यक्ष ,मण्डल कार्यकारिणी, मण्डल में जिले के पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, शक्ति केंद्र संयोजक शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रभारी एवं पार्टी के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें-जल्द संयुक्त सर्वें की कार्यवाही की जाये : जाकिर हुसैन