साइकिल रैली निकालकर दिया बाल अधिकारों और संरक्षण का संदेश

बांसवाड़ा। चिडिय़ावासा. विश्व बाल अधिकार दिवस के अवसर पर सेव द चिल्ड्रन, बीएमडी मोरडी (एल.एन.जे. ग्रुप) एवं शिक्षा विभाग बांसवाड़ा के तत्वावधान में “बाल अधिकार दिवस कार्यक्रम बाल संवाद और बालिका साइकिल रैली के माध्यम से विभिन्न बाल सहभागिता गतिविधियों तथा बाल अधिकारों एवं बाल संरक्षण मुद्दों पर मंथन किया गया। सेव द चिल्ड्रन के दिनेश कुमार ने बताया कि विश्व बाल अधिकार दिवस पर आज राउप्रावि चंदूजी का गढ़ा में जिलास्तरीय बाल संवाद और बालिका साइकिल रैली निकाली गई।

कार्यक्रम एलएनजे ग्रुप मोरड़ी मिल के सीएसआर हेड मनीष स्वामी के मुख्य आतिथ्य, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दिलीप रोकडिय़ा, पूर्व अध्यक्ष गोपाल पंड्या, यतिन उपाध्याय, कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन व जिला प्रभारी सेव द चिल्ड्रन के आतिथ्य में हुआ। अतिथियों ने बच्चों को बाल अधिकारों और उनके संरक्षण की जानकारी दी।

साथ ही बालिका साइकिल रैली के माध्यम से स्कूल चिह्नित कर बालिकाओं के साथ बाल संरक्षण मुद्दों संबंधी संदेश दिए गए। दिलीप रोकडिया ने उपस्थित बच्चों को बाल अधिकार सप्ताह के तहत बाल कल्याण समिति व बाल अधिकारिता विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी। बीएमडी मोरड़ी के सीएसआर हेड मनीष स्वामी ने बच्चों के विकास और संरक्षण की शपथ दिलाई। गोपाल पंड्या बच्चों के लिए मनोरंजक गीत के साथ संवाद स्थापित किया।

साथ ही वर्तमान में बच्चों के साथ हो रही विभिन्न प्रकार की हिंसा और दुर्व्यवहार से लडऩे के लिए उपस्थित व्यवस्थाओं व विभागों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। प्रधानाचार्य संजय गुप्ता ने जिलास्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के लिए दल को बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में गत सत्र के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले छात्र छात्राओं का समृति चिह्न व प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन किया।

बालिकाओं के साथ साइकिल रैली निकाली, इसमें सेव द चिल्ड्रन के माध्यम से बालिकाओं को टी-शर्ट, टोपी तथा विभिन्न संदेशों संबंधी तख्तियों के माध्यम से विद्यालय के आसपास जागरूकता रैली आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के दौरान सेव द चिल्ड्रन से अर्जुन कांत, अंजू कवर, गोवर्धन लाल, विद्यालय के समस्त शिक्षक गण जनप्रतिनिधि तथा बच्चे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-ओपन वर्ग में सपना, सीनियर में ईशा, जूनियर में खुशी रही अव्वल