नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा रैलियों के माध्यम से दिया जा रहा शहर को स्वच्छ रखने का संदेश

नगर निगम ग्रेटर
नगर निगम ग्रेटर
  • विद्यालयों में जाकर छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जा रहा स्वच्छता का पाठ

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिये लगातार प्रयास किये जा रहे है। इसी कड़ी में सोमवार को सांगानेर जोन के वार्ड नं. 94 में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में ‘‘सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ’’ अभियान के तहत स्कूली छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। गीले व सूखे कचरे के बारे में समझाया गया साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में बताया गया। छात्र-छात्राओं को नगर निगम ग्रेटर की टीम द्वारा खाना खाने से पहले हाथ धोने संबंधित स्वच्छता के बारे में बताया गया।

नगर निगम ग्रेटर
नगर निगम ग्रेटर

बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकालकर आमजन को स्वच्छता का संदेश दिया। नगर निगम ग्रेटर की टीम की ओर से वार्ड संख्या 75 में भी विशाल जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। यह रैली वार्ड नं. 75 पार्षद कार्यालय से मध्यम मार्ग होते हुये सिटी पार्क तक निकाली गई। इस जागरूकता रैली को निकालने का उद्देश्य सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसानों के बारे में आमजन को जागरूक करना तथा शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना रहा।