प्रदेश में दक्षिण मानसून की रफ्तार धीमी पड़ी, 27 जून तक जयपुर में मौसम साफ रहने की संभावना

प्रदेश में दक्षिण मानसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मानसून की उत्तरी सीमा पिछले चार दिनों से लगातार बाड़मेर, भीलवाड़ा व धौलपुर जिले से गुजर रही है।

लिहाजा मौसम के प्रतिकूल परिस्थितियों की वजह से दक्षिण पश्चिम मानसून की गति धीमी हो गई है। मौसम विभाग की मानें तो आज शाम तक जयपुर को छोड़कर करीब 15 जिलों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है।

वहीं, मौसम विभाग के अनुसार 27 जून तक जयपुर में आसमान साफ रहने की संभावना है। यहां मानसून 1 जुलाई तक प्रवेश करेगा। ऐसे में जयपुर में गर्मी से निजात मिलनी मुश्किल है।

लेकिन प्री मानसून के प्रभाव की वजह से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तापमान तीन से चार डिग्री नीचे आया है। मंगलवार को जयपुर में दोपहर तक सूरज की किरणों से शहर वासियों को तपाया। इससे पहले सोमवार को जयपुर में 37.8 डिग्री तापमान रहा।

यह भी पढ़ें-बीजेपी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की, पार्टी ने 3 दिन की बैठक बुलाई