दुनिया से एक साथ ट्रेड वॉर अमेरिका की जनता झेल नहीं पाएगी

ट्रेड वॉर
ट्रेड वॉर

जयपुर। यह अमेरिकन टैरिफ युद्ध न केवल विश्व व्यापार को आहत करेगा बल्कि अमेरिका के लिए भी घातक सिद्ध हो सकता है। आने वाले समय में अमेरिका की अर्थव्यवस्था सिकुड़ने की संभावना है। पूरी दुनिया से एक साथ ट्रेड वॉर अमेरिका की जनता नहीं झेल पाएगी।

मेरा व्यक्तिगत विचार है कि अमेरिका को यह टैरिफ पर आने वाले समय में पुनर्विचार करना होगा या तो कम करना होगा या फिर हटाना होगा क्योंकि आज की वैश्विक व्यापार जगत में इसकी प्रासंगिकता कम है।

भारत की अर्थव्यवस्था धीमी गति से ऊपर की तरफ निरंतर आगे बढ़ती रहेगी भारत को अगर सशक्त होना है तो प्रोडक्ट बेस इकोनामी की राह पर चलकर मेक इन इंडिया को विश्व पटल पर लाना होगा।

भारत को रिफॉर्म परफॉर्म की राह पर तेजी दिखानी होगी सारे तेजी के इंडिकेटर भारत के पक्ष में हैं
चाहे वह क्रूड/जीडीपी/ डेमोग्राफी डिविडेंड/यंग जेनरेशन/गोल्ड रिजर्व हो। यह सब भारत के फेवर में है।

-अर्पित मोदी
इन्वेस्टमेंट विशेषज्ञ