
बोले : ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस ने किया गुमराह, हमारा प्रयास इसी कार्यकाल में मिले जनता को लाभ
जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने आज प्रदेश कार्यालयम में सोशल मीडिया टीम द्वारा आयोजित नमो एप कार्यशाला को सम्बोधित किया। इस दौरान उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नमो एप के माध्यम से प्रधानमंत्री की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है साथ ही विकसित भारत का एम्बेसडर बनने का काम भी आगे बढ़ सकता है।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को रोकने के लिए पूरा विपक्ष एक हो रहा है, गठबंधन बनाया है। ये सब मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्यों रोकना चाहते है, क्या इसलिए क्योंकि गरीब कल्याण में इतिहास बना, 25 करोड लोग गरीबी रेखा से बाहर निकले, अयोध्या में प्रभु श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बना, धारा 370 हटी। विपक्ष चाहे कितने ही गठबंधन कर ले देश की जनता ने मन बना लिया है, एक बार फिर मोदी सरकार।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने ईआरसीपी को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि ईआरसीपी हो लेकर कांग्रेस सरकार ने पांच साल जनता को सिर्फ इंतजार करवाया, गुमराह किया। चुनाव के समय में भी बिना वित्तीय प्रबंधन और अनुमोदन के जनता को गुमराह किया गया। इसके विपरीत भाजपा की डबल इंजन सरकार में मुख्यमंत्री बनते ही भजनलाल शर्मा ने पहले महिने में ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रयास शुरू किए और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के साथ बैठकर इस योजना को अमलीजामा पहनाया। दूसरे माह में ही इस योजना को स्वीकृत करवाया साथ ही अब इससे 21 जिलो को फायदा होगा, हमारा प्रयास है कि इसी कार्यकाल में जनता को योजना का लाभ भी मिले।
यह भी पढ़ें : बालिकाओं को करें शिक्षित, समाज का हो उत्थान