
राजस्थान के सियासी घटनाक्रम में अब सचिन पायलट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बीच दूरी कम होने लगी है। सब कुछ अब पटरी पर लौटने जैसा दिखाई दे रहा है। सचिन पायलट द्वारा शेयर की नई तस्वीर से तो यही साबित हो रहा है कि सचिन पायलट अब वापस कांग्रेस खेमे में लौट आए है।
उन्होंने प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी उनके कैंप के सभी विधायक मौजूद हैं और राजस्थान के केबिनेट मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मौजूद है। सभी के प्रियंका गांधी से मिलने की खबर थी जो बिल्कुल सही साबित हुई है और साथ ही अब इस बात को मानने से इंकार नहीं किया जा सकता है कि यह सभी अब जल्द राजस्थान लौटेंगे ओर सरकार और पार्टी का हाथ थामेंगे। इसके अलावा तस्वीर में अहमद पटेल और के सी वेणुगोपाल भी नज़र आ रहे हैं
सचिन पायलट द्वारा शेयर की नई तस्वीर से तो यही साबित हो रहा है कि सचिन पायलट अब वापस कांग्रेस खेमे में लौट आए है
तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, मैं श्रीमती सोनिया जी, @ राहुलगांधी @priyankagandhi जी & @INCIndia लीडर्स को धन्यवाद देता हूं, हमारी शिकायतों पर ध्यान देने और उन्हें संबोधित करने के लिए। मैं अपने विश्वास में दृढ़ हूं और एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा, ताकि राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके।