
जयपुर। खाटू नरेश श्याम बाबा का वार्षिक मेला परवान चढ़ता जा रहा है। हजारों यात्री बाबा के दरबार में हाजरी लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। बड़े-बड़े निशान हाथों में लिए सैकड़ों पदयात्री बाबा के जयकारे लगाते चले जा रहे हैं। चौमूं पुलिया से सीकर रोड पदयात्रियों सेे अटी हुई है। खाटूश्यामजी के लक्खी मेले में शामिल होने के लिए छोटीकाशी से पदयात्राओं की रवानगी का सिलसिला चरम पर है। मंगलवार को विजयबाड़ी सीकर रोड, चौगान स्टेडियम, सीकर हाउस, चौड़ा रास्ता सहित अनेक जगहों से एक दर्जन से अधिक पदयात्राएं रवाना हुईं। इनमें हजारों पदयात्री जयकारे लगाते हुए शामिल शामिल हुए।
श्याम सत्संग मंडल समिति की ओर से 59वीं पदयात्रा सोमवार को गणगौरी बाजार के चौगान स्टेडियम स्थित सत्संग भवन से रवाना हुई। रवानगी से पूर्व काले हनुमान जी मंदिर के महंत गोपालदास जी महाराज ने निशान पूजन किया। पदयात्रा के आगे 151 निशान लिए श्रद्धालु चल रहे थे। चांदी के रथ में विराजमान खाटू श्याम जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। पदयात्रा में करीब पांच सौ श्रद्धालु रंग-बिरंगे निशान लेकर चल रहे थे। चौगान स्टेडियम से रवाना होकर पदयात्री जयकारों के साथ निशान लहराते हुए गणगौरी बाजार, राजा शिवदासजी का रास्ता, बारह भाइयों का चौराहा, गोपीनाथ जी का चौराहा, जय लाल मुंशी का रास्ता होते हुए चांदपोल बाजार पहुंचे। चांदपोल में पदयात्रा पहुंचते ही यहां का दृश्य श्याममय हो गया। व्यापारियों ने जोरदार पुष्प वर्षा की।
यहां चांदपोल हनुमान जी के दर्शन कर पदयात्रियों ने चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में दोपहर का भोजन कर विश्राम किया। सीकर रोड पर पदयात्रा पहुंची तो रींगस जैसा माहौल हो गया। पदयात्रियों ने रात्रि विश्राम हरमाड़ा के गुड़वालाज मैरिज गार्डन में किया। समिति के मंत्री बनवारी गोयल ने बताया कि पदयात्री गोविंदगढ़, रींगस और खाटूश्यामजी में रात्रि विश्राम करेंगे। पांचवे दिन 9 मार्च को दर्शन करेंगे। इसके बाद छठे दिन दस मार्च को श्री वृंदावनधाम धर्मशाला में 1111 दीपों से महाआरती और सत्संग का आयोजन होगा। श्री श्याम मंदिर सेवा समिति विजयबाड़ी पथ नंबर सात: श्री श्याम मंदिर सेवा समिति विजयबाड़ी पथ नंबर सात की 22वीं पदयात्रा मंगलवार दोपहर को श्री श्याम मंदिर से रवाना हुई। पदयात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु हाथों में बाबा श्याम का पचरंगी निशान लेकर चल रहे थे।
जगह-जगह पुष्प वर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया गया। इससे पूर्व सोमवार रात्रि को निशान पूजन किया गया। अखंड ज्योति प्रज्जवलित कर पीयूष शर्मा, कुमार शिवा, अशोक शर्मा, हर्षित शर्मा, आदित्य छीपा ने श्याम प्रभु का गुणगान किया। श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस: श्याम मित्र मंडल सीकर हाउस के बैनर तले सीकर हाउस के शिव मंदिर से सुबह पदयात्रा रवाना हुई। बाबा श्याम की छवि को विशेष चांदी के रथ में विराजमान किया गया। लकड़ी के रथ पर चांदी का काम करवाया गया है। इसका वजन करीब 200 किलो है। इससे पूर्व निशान पूजन किया गया। भजन-कीर्तन करते हुए पदयात्री शाम को हरमाड़ा पहुंचे और यहां रात्रि विश्राम किया। बुधवार को पदयात्री चौमूं के लिए प्रस्थान करेंगे।