आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच इंग्लैंड हो सकते है, 4 काउंटी क्लब में टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव

कोरोना के कारण आईपीएल 2021 सीजन को बीच में ही सस्पेंड कर दिया गया। टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ 29 मैच हुए और 31 मुकाबले बाकी हैं। इस बीच इंग्लैंड के 4 काउंटी क्लब मिडलसेक्स, सरे, वारविकशायर और लंकाशायर ने टूर्नामेंट कराने का प्रस्ताव रखा है।

आईपीएल 2021 सीजन का 30वां मैच कोलकाता और बेंगलुरु के बीच होना था। कोलकाता टीम के 2 खिलाड़ी पॉजिटिव आने के बाद मैच और टूर्नामेंट सस्पेंड कर दिया गया।

दरअसल, टाइट शेड्यूल और भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने के अनुमान के बीच टूर्नामेंट भारत में कराना संभव नहीं है।

ऐसे में बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में टूर्नामेंट के लिए विंडो तलाश रही है। टूर्नामेंट के बाकी मैच यूएई में भी हो सकते हैं। हालांकि इसकी उम्मीद कम है।

यह भी पढ़ें-आईपीएल-14: 11 मई को इंग्लैंड रवाना होंगे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी