
जोबनेर। श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के प्रसार शिक्षा निदेशालय एवं प्रसार शिक्षा संस्थान, आनंद (गुजरात) के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम “तकनीकी हस्तांतरण के लिए मास मीडिया के उपयोग हेतु दक्षता विकास” विषय पर सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने कहा कि यह प्रशिक्षण कृषि कॉलेजों, कृषि विज्ञान केंद्रों व अनुसंधान केंद्रों के वैज्ञानिकों को पावर पॉइंट प्रस्तुतीकरण व मास मीडिया के प्रभावी उपयोग में दक्ष बनाएगा। उन्होंने वैज्ञानिकों को प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित प्रस्तुति देने और डिजिटल एवं प्रिंट मीडिया के माध्यम से अपनी पहचान बनाने की सलाह दी, ताकि कृषि तकनीकों का बेहतर प्रचार-प्रसार किया जा सके।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. शीशराम ढाका ने कहा कि यह प्रशिक्षण वैज्ञानिकों को सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों तक तकनीकी जानकारी पहुँचाने में सहायक सिद्ध होगा। प्रशिक्षण के कोर्स डायरेक्टर डॉ. ए. पी. निनामा और डॉ. कयुर गरधारिया (प्रसार शिक्षा संस्थान, आनंद) ने तीनों दिनों में मास मीडिया के विविध उपयोग, तकनीकी संप्रेषण की रणनीतियाँ और प्रभावी संचार कौशल की जानकारी दी। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ. बी. एल. आशीवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया, जबकि डॉ. रामावतार शर्मा (निदेशालय) ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस प्रशिक्षण में 28 वैज्ञानिकों ने भाग लिया, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।