देश के हालात ऐसे बन गए हैं कि सारी एजेंसियां सरकार के शिकंजे में आ गई: गहलोत

देश में लोकतंत्र को लेकर राहुल गांधी के बाद अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी उसी लाइन पर बयान दिया है। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि आज देश में डेमोक्रेसी को ढूंढना पड़ रहा है। डेमोक्रेसी के सामने खतरे हैं। देश के हालात ऐसे बन गए हैं कि सारी एजेंसियां सरकार के शिकंजे में आ गई हैं।

स्वायत्तशासी संस्थाएं जैसे चुनाव आयोग, न्यायपालिका, ईडी, आयकर पर शिकंजा कसा हुआ है। सरकार से कोई असहमत है तो उसे देशद्रोही करार दिया जा रहा है। पूरी दुनिया के मुल्कों में हमारे देश की बदनामी हो रही है। शुक्रवार सुबह गहलोत ने बजाज नगर से गांधी सर्किल तक प्रतीकात्मक दांडी यात्रा की। गहलोत ने यात्रा से पहले मीडिया से बातचीत में और फिर यात्रा के समापन पर भाषण में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया।

मोदी, मोहन भागवत से सलाह कर लें गहलोत ने कहा- मोदीजी मोहन भागवत से सलाह कर लें। देश को एक रखना है, अखंड रखना है तो सही रास्ते पर आ जाएं। वरना जनता सही रास्ते पर ला देगी। आज अमेरिका स्वीडन में क्या लिखा जा रहा है। आप वास्तव में 56 इंच का सीना दिखाओ। आप सभी जाति वर्ग को साथ लेकर चलें।

मोहन भागवत हिंदुओं की बात करते हैं और आज भी मानवता पर कलंक का प्रतीक छुआछूत है। मोहन भागवत और आरएसएस छुआछूत मिटाने पर काम करें। अगर वास्तव में वे खुद को हिंदू मानते हैं तो छुआछूत खत्म करें। भाजपा- आरएसएस हिंदू मुस्लिम के नाम पर लड़वाते हैं। बाद में ये दलित-गैर दलित के नाम पर लड़वाएंगे।

यह भी पढ़ें- आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों का हुआ शुभारंभ