सितारे जमीन पर लगातार कर रही है शानदार प्रदर्शन

सुपरस्टार आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लगातार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 20 जून 2025 को रिलीज हुई यह फिल्म हर दिन की कमाई के साथ नए रिकॉर्ड बना रही हैं।

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का तीसरे वीकेंड भी बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। फिल्म को रिलीज हुए आज 17 दिन हो चुके हैं और फिल्म ने आमिर खान की रिकॉर्ड बुक में आज ही कई रिकॉर्ड जोड़े हैं।

तो बिना इंतजार किए जान लेते हैं कि आमिर खान को जबरदस्त कमबैक कराने वाली इस फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है। 15वें दिन फिल्म की कमाई 2.4 करोड़ रुपये तो 16वें दिन 4.75 करोड़ रुपये रही इसमें बदलाव हो सकता है।