राज्य सरकार ने दी राजमेस का पुनर्गठन करने की मंजूरी

सोसायटी में वर्तमान 27 पदों के अतिरिक्त 210 नए पद का बनाए जा रहे

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में नए चिकित्सा महाविद्यालयों के संचालन के लिए गठित राजस्थान मेडिकल एज्युकेशन सोसायटी (राजमेस) का पुनर्गठन करने की मंजूरी दी है। साथ ही सोसायटी के तहत 210 पदों के सृजन का निर्णय लिया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इस सम्बन्ध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।

गहलोत ने सोसायटी का कार्यभार बढऩे के क्रम में इसका पुनर्गठन करने और नए पदों के सृजन को स्वीकृति दी है। वर्तमान में सोसायटी के संचालन के लिए 27 पद स्वीकृत हैं। सोसायटी के अधीन विभिन्न जिलों में 7 नए चिकित्सा महाविद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। हाल ही में स्वीकृत 15 अतिरिक्त मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ भविष्य में स्वीकृत होने वाले अन्य चिकित्सा महाविद्यालयों का संचालन भी इसी सोसायटी के अधीन किया जाना है। चिकित्सा शिक्षा विभाग और वित्त विभाग के प्रस्ताव के अनुसार, राजमेस सोसायटी में प्रशासन, विधि, लेखा, आयोजना, खरीद, अकादमिक, अभियांत्रिकी, अस्पताल प्रशासन और सूचना तकनीक (आईटी) आदि शाखाएं गठित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- ऑनलाइन पढ़ाई का मसौदा जल्द तैयार होगा : गोविंद सिंह डोटासरा

वर्तमान 27 पदों के अतिरिक्त 210 नए पदों का बनाए जा रहे

स्वीकृत प्रस्ताव के अनुसार, राजमेस सोसायटी में वर्तमान 27 पदों के अतिरिक्त 210 नए पद का बनाए जा रहे हैं। पुनर्गठन के बाद सोसायटी में निदेशक का एक पद, अतिरिक्त निदेशक के 3, उप निदेशक के 6, सहायक निदेशक के 6, वित्तीय प्रबंधन के लिए वित्तीय सलाहकार से कनिष्ठ लेखाकार स्तर तक विभिन्न स्तर के 30, अभियांत्रिकी शाखा में मुख्य अभियंता से लेकर सहायक अभियंता के स्तर के 35, आईटी शाखा में 50 पदों सहित कुल 237 पद सृजित हो जाएंगे।