यशस्वी मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास को समर्पित ऐतिहासिक बजट दिया : जोगाराम पटेल

संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल

जोधपुर। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने पंचायत समिति लूणी की सर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 38.62 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का विधिवत् रूप से फीता काटकर लोकार्पण किया। संसदीय कार्य मंत्री पटेल ने मिनी सचिवालय के लोकार्पण के अवसर पर कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने विकसित राजस्थान और आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प साकार रूप देने लिए ऐतिहासिक बजट दिया है।उन्होंने कहा कि बजट में प्रदेश के सर्वस्पर्शी एवं सर्वांगीण विकास के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। साथ ही लूणी क्षेत्र को बजट में कुड़ी नगरपालिका,सांगरिया सैटलाइट अस्पताल,फींच में 132 केवी जीएसएस सहित अनेकों सौगातें मिली है।

मिनी सचिवालय से आमजन के कार्य त्वरित गति से होंगे-

पटेल ने कहा कि प्रदेश में सुशासन एवं जन केंद्रित प्रशासन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में नवीन पंचायत भवनों में मिनी सचिवालय की स्थापना की जा रही है।जिसके तहत एक ही छत के नीचे ग्रामीण विकास,पंचायतीराज, राजस्व, कृषि विभाग एवं ई मित्र संबंधित आमजन से जुड़े कार्य संपादित किए जाएंगे। फीडर नवीनीकरण एवं 132 केवी जीएसएस निर्माण से बिजली की समस्या का होगा समाधान पटेल ने कहा कि आरडीएसएस योजना के तहत क्षेत्र की विद्युत फीडर के नवीनीकरण का कार्य किया जा रहा है और फींच एवं पाल में 132 केवी के जीएसएस स्थापना की जा रही है। उन्होंने कहा कि जीएसएस निर्माण एवं फीडर नवीनीकरण के पश्चात क्षेत्र में बिजली की समस्या का स्थाई समाधान होगा।

अवैध पेयजल कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध होगी प्रभावी कानूनी कार्रवाई-

संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि लिफ्ट केनाल के फेज तृतीय का कार्य एवं जल जीवन मिशन के कार्य पूर्ण होने पर पेयजल समस्या का स्थाई रूप से समाधान होगा। उन्होंने कहा कि अवैध पेयजल कनेक्शन लेने वालों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सभी से ‘एक पेड़ मां के नाम’ लगाने का आह्वान पटेल ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश में ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान’ प्रारम्भ कर इस वर्ष 7 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। हरियाली तीज के अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत वृहत् स्तर पर पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी ‘एक पेड़ मां के नाम’ जरूर लगाएं एवं उसकी देखभाल भी करें।

ये रहे उपस्थित-

कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी पुखराज कंसोटिया,जिला परिषद सदस्य चैनाराम, सरपंच सर पांचाराम मेघवाल, पोलाराम सुथार, जगदीश देवासी, गोविंद टाक, छोटूसिंह, भलाराम, भंवराराम पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।