
तीन कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन की वजह से रोड ब्लॉक होने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से किसान आंदोलन के चलते रोड ब्लॉक की समस्या का समाधान तलाशने को कहा है।
नोएडा के एक व्यक्ति ने याचिका दायर कर नोएडा से दिल्ली के बीच का रास्ता क्लियर रखने के लिए आदेश देने की मांग की है। किसान आंदोलन की वजह से पिछले एक साल से दिल्ली से नोएडा जाने वाला रास्ता बंद है। किसानों ने सड़क पर ही स्थायी पंडाल लगाकर वहां आंदोलन का मंच और ऑफिस बना रखे हैं।
यह भी पढ़ें-जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के राजनीतिक दलों के नेताओं ने पीएम मोदी से मुलाकात की