भूत के डर से कई बार रुक गया था जयपुर के नाहरगढ़ किले का काम, परकोटे की सुरक्षा के लिए रखी गई थी नींव

नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ किला

अनेकता में एकता का देश भारत दुनियाभर में अपनी विविधता के लिए मशहूर है। यहां हर एक राज्य की अपनी अलग खासियत है, जिसे देखने दूर-दूर से लोग हमारे देश आते हैं। राजस्थान भारत का ऐसा ही एक राज्य है, जो अपनी रंग-बिरंगी संस्कृति और परंपराओं के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। इस राज्य का अपना अलग समृद्ध इतिहास है, जिसके सबूत आज भी इस राज्य में देखने को मिलते हैं। यहां कई ऐतिहासिक धरोहर मौजूद हैं, जो अपने समृद्ध इतिहास को दर्शाते हैं।

नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ किला

राजस्थान को किलों और महलों का राज्य भी कहा जाता है। यहां पर कई खूबसूरत किले और महल मौजूद हैं, जिनका दीदार करने दूर-दूर से लोग यहां आते हैं। राज्य की राजधानी जयपुर में भी ऐसे ही खूबसूरत किले और महल मौजूद हैं, जिन्हें देखने कई लोग यहां आते हैं। नाहरगढ़ का किला इन्हीं किलों में से एक है, जो भारत के सबसे मशहूर किलों में से एक है। यहां हर साल भारी संख्या में टूरिस्ट आते रहते हैं। आइए जानते इस किले का इतिहास और इससे जुड़ी रोचक बातें

नाहरगढ़ किले का इतिहास

नाहरगढ़ किला
नाहरगढ़ किला

राजस्थान ट्यूरिज्म की वेबसाइट के मुताबिक नाहरगढ़ किला अरावली पहाडिय़ों की एक चोटी पर स्थित है। इसे किले को सन 1734 में जय सिंह के शासनकाल के दौरान बनवाया गया था और फिर बाद साल 1868 में इसका विस्तार किया गया था। नाहरगढ़, का अर्थ बाघों का निवास होता है। यह किला खास तौर पर हमलावर दुश्मनों के खिलाफ जयपुर की रक्षा के लिए किया गया था। यह किला आज भी दुनियाभर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और इसकी खूबसूरती को निहारने देश-विदेश से लोग भारी संख्या में यहां आते हैं।

भूतिया भी कहलाता है नाहरगढ़ किला

पहले इस किले का नाम सुदर्शनगढ़ था, लेकिन बाद में इसी जगह मारे गए युवराज नाहर सिंह के नाम पर इस किले का यह नाम रखा गया। दरअसल, युवराज की प्रेतात्मा चाहती थी कि इस दुर्ग का नाम उनके नाम पर पड़े। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर यह किला अपनी भूतिया कहानी के लिए भी मशहूर है। ऐसा कहा जाता है कि किले के निर्माण के दौरान कई ऐसी गतिविधियां होती थी, जिसकी वजह से यहां काम करने वाले मजबूर डर कर भाग जाते हैं। दरअसल, लोगों का कहना है कि मजदूर इस किले में जो भी काम करते थे, वह अगले दिन तहस-नहस हो जाता था, जिससे महल का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता था और मजदूर काफी डर जाते थे।

बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए मशहूर है किला

पर्यटन के अलावा यह किला बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग के लिए भी काफी मशहूर है। यहां पर अभिनेता आमिर खान स्टारर फिल्म रंग दे बसंती की शूटिंग हुई थी। इसके बाद से ही यह किला लोगों के बीच ज्यादा मशहूर हो गया था। बाद में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत भी अपनी फिल्म शुद्ध देसी रोमांस के लिए यहां शूटिंग कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें : केजरीवाल को भेजा तिहाड़ जेल