चमत्कृत दृष्टि से भारत की ओर देख रहा विश्व : शेखावत

The world is looking at India with astonished eyes: Shekhawat
The world is looking at India with astonished eyes: Shekhawat

 केंद्रीय मंत्री बोले, भारत के प्रति दुनिया का आकांक्षा और कौतूहल का भाव बढ़ा

जोधपुर। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत ने आर्थिक दृष्टिकोण से जिस गति के साथ में प्रगति की है, पूरा विश्व चमत्कृत दृष्टि से हमारी ओर देख रहा है।

शुक्रवार को एयरपोर्ट पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में शेखावत ने कहा कि भारत को जानने, नए सिरे से पहचानने, भारत के प्रति आकांक्षा और कौतूहल का भाव पूरे विश्व भर में बढ़ा है। जो आने वाले समय में पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को परिलक्षित करेगा। उन्होंने कहा कि भारत की बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था और सरकार के विभिन्न प्रयासों के चलते लोग गरीबी रेखा से बाहर निकाल कर मध्यम वर्ग की श्रृंखला में आए हैं। ऐसे लोग जब अपने घर से बाहर निकालकर देश को जानने के लिए धार्मिक स्थलों और अन्य पर्यटन स्थलों पर जिस दृष्टिकोण से जा रहे हैं, जिस गति के साथ जा रहे हैं, उससे बड़ी उछाल पर्यटकों की संख्या में दिखाई दी है।

नए पर्यटक स्थल विकसित करने के लिए 3300 करोड़ की परियोजनाएं मंजूर
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि मैं पूरी जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या की गति और बढ़ेगी। इसी के चलते हुए भारत सरकार ने मौजूदा पर्यटन स्थलों के साथ वैकल्पिक पर्यटन विकास पर जोर दिया है। पर्यटकों का दबाव करने के लिए हम और नए पर्यटक स्थल विकसित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल में हमने 3300 करोड़ रुपए की परियोजना स्वीकृत की हैं। हम राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में और पर्यटकों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के लिए काम कर रहे हैं। शेखावत ने कहा कि पर्यटकों के दबाव के चलते हुए इंफ्रास्ट्रक्चर पर जिस तरह से दबाव बनता है, उसको लेकर भी प्रयास जारी हैं।