
जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 नजदीक होने की वजह से राजस्थान सीएम अशोक गहलोत प्रशासनिक अमले में गहरी रुचि दिखा रहे हैं। जिस वजह से राजस्थान में हर स्तर पर तबादले हो रहे हैं। राजस्थान में गहलोत सरकार ने गुरुवार देर रात एक बार फिर ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव किया है। सरकार ने 7 सीनियर ढ्ढ्रस् के तबादले कर दिए है। साथ तीन ढ्ढ्रस् को अतिरिक्त चार्ज दिए हैं। हाउसिंग बोर्ड में कुमारपाल गौतम को आयुक्त लगाया गया है जबकि शाहपुरा में अब मंजू की जगह टीकमचंद बोहरा कलेक्टर होंगे। जबकि मंजू को संयुक्त सचिव, ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब नए आबकारी आयुक्त ओम प्रकाश कसेरा होंगे जबकि बाबूलाल गोयल को ग्रेटर नगर निगम में आयुक्त नियुक्त किया गया है। इस नई तबादला सूची में चार आईएएस को फायदा मिला है। इन्हें अच्छे पदों पर नियुक्ति मिली है। इनके नाम कुमारपाल गौतम, ओमप्रकाश कसेरी, टीमकचंद बोहरा और बाबूलाल गोयल है।
ट्रांसफर आईएएस के नाम

- आईएएस महेंद्र सोनी – अतिरिक्त निदेशक, ओटीएस
- आईएएस कुमार पाल गौतम – आयुक्त, राजस्थान आवासन मंडल, जयपुर
- आईएएस ओम प्रकाश कसेरा – आबकारी आयुक्त, उदयपुर
- आईएएस टीकमचंद बोहरा – जिला कलेक्टर, शाहपुरा
- आईएएस बाबूलाल गोयल – आयुक्त, नगर निगम ग्रेटर, जयपुर
- आईएएस हनुमानमल ढाका – प्रबंध निदेशक, राजफैड, जयपुर
- आईएएस डॉ. मंजू – संयुक्त शासन सचिव, ऊर्जा विभाग
- आईएएस सुधीर कुमार शर्मा – आयुक्त, उद्योग का अतिरिक्त चार्ज
- आईएएस कुमार पाल गौतम – कार्यकारी निदेशक रुडसीको का अतिरिक्त चार्ज
- आईएएस ताराचंद मीना – प्रबंध निदेशक, खनिज निगम का अतिरिक्त चार्ज