प्रदेश में अगले पांच-छह दिनों तक बारिश के आसार नहीं, गर्मी ने तपाया

राजस्थान में अगले पांच-छह दिनों तक बारिश के आसार नहीं है। दक्षिण पश्चिम मानसून की उत्तरी सीमा अभी भी प्रदेश में बाड़मेर, धौलपुर और भीलवाड़ा से गुजर रही है। इससे पिछले करीब 11 दिनों से मानसून की गति स्थिर है और अब आगामी छह दिनों तक भी मानसून के आगे बढऩे के लिए अनुकूल परिस्थितियां नहीं है। मानसून में देरी की वजह से मौसम के शुष्क रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राजस्थान के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहेगा। उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में आज भी कहीं कहीं हल्के दर्जे की बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

आगामी 48 घंटों के दौरान बीकानेर, भरतपुर व कोटा संभाग के जिलों में कहीं कहीं हीट वेव चलने की भी संभावना है। इसी तरह, बीकानेर व जोधपुर संभाग के जिलों में आगामी दो दिनों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी तेज पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना है। पिछले चौबीस घंटे में दो डिग्री तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें-डॉक्टर्स के समर्पण भाव और जज्बे से ही कोरोना पर पाया जा सका नियंत्रण : रघु शर्मा