जयपुर सहित 13 जिलों में आज हो सकती है बारिश:कल भी बादल छा सकते हैं, 5 फरवरी से बढ़ सकती है सर्दी

There may be rain today in 13 districts including Jaipur
There may be rain today in 13 districts including Jaipur

जयपुर। राजस्थान में सोमवार शाम से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से जयपुर, बीकानेर संभाग के 13 जिलों में बादल छा सकते हैं। कहीं-कहीं देर शाम को हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इस सिस्टम का असर 4 फरवरी को भी देखने को मिल सकता है। 5 फरवरी से प्रदेश में फिर से ठंडक बढ़ेगी और उत्तर से आने वाली ठंडी हवा से तापमान में गिरावट होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे का मौसम देखें तो प्रदेश में दिन में सर्दी बढ़ी है। अधिकांश शहरों में कल (रविवार) दिन के अधिकतम तापमान में गिरावट हुई। अलवर में अधिकतम तापमान 4.7 डिग्री गिरकर 21.5 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। गंगानगर में कल अधिकतम तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 20, माउंट आबू में 19.4, हनुमानगढ़ में 21.3, सीकर में 22, पिलाानी में 23.3, चूरू में 23.7, फतेहपुर में 23.6 और जैसलमेर-नागौर में 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

चित्तौड़गढ़ में कल दिन का सबसे अधिक तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। बाड़मेर में 27.6, डूंगरपुर में 27.5 और दौसा में 27.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी जयपुर में दिन के अधिकतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट होने के बाद 25 डिग्री सेल्सियस पर दर्ज हुआ। जयपुर में कल दिनभर आसमान साफ रहा। दिन में हल्की ठंडी हवा चली।

4 फरवरी को भी इन्हीं शहरों में आसमान में सुबह या दोपहर तक हल्के बादल छा सकते है और कहीं-कहीं हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
5 फरवरी को राजस्थान में मौसम साफ हो जाएगा। इसके साथ ही उत्तरी हवा यहां प्रभावी होने लगेगी। इससे यहां तापमान गिरने और ठंडक बढ़ने की संभावना है।

Advertisement