खोह मनसा माता शक्तिपीठ धाम में श्रद्धालुओं की दिनभर लगी रही भीड़

अहमदाबाद ,जयपुर, सीकर से आए श्रद्धालुओं ने की माता के मंदिर में सवामणी

झुंझुनू बाघोली। खोह में अरावली पहाड़ियों के बीच बसी मनसा माता शक्तिपीठ धाम में रविवार को पांचवें शारदीय नवरात्र पर श्रद्धालुओं का दिन भर तांता लगा रहा। मनसा सेवा समिति के संचालक ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि मनसा माता शक्तिपीठ धाम में सीकर से आए पूरणमल जांगिड़, जयपुर से बाबूलाल अहमदाबाद से सुरेश कुमार आदि माता के मंदिर में सवामणी लेकर पहुंचे।

सुबह महाआरती के बाद मंदिर में सवामणि का भोग लगाया गया। उसके बाद दिन भर बाहर व आसपास से आने वाले श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हरियाणा के भिवानी परिवार के दिनेश कुमार व श्यामलाल की ओर से भंडारे की व्यवस्था चल रही है। पचलंगी परिवार के अनिल गोयल परिवार की ओर से तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का सोमवार से आयोजन किया जाएगा।

जिसमें भंडारे व जागरण होंगे। माता की मंदिर में नारनोल की रामकुमार द्वारा 51000 रू व हरियाणा के सिकंदरपुरा के हरिप्रसाद ग्रह द्वारा 21000 की राशि का सहयोग किया। इस दौरान गोविंद सिंह, महिपाल सिंह, महावीर सिंह, पुजारी शंकर लाल योगी, पंडित लीला राम शर्मा सहित कई कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे हुए हैं।

यह भी पढ़े-अखिल भारतीय बलाई महासभा जोधपुर की आम बैठक सम्पन