
जयपुर। राजस्थान विधानसभा में शुक्रवार को शहरी विकास एवं आवास विभाग (यूडीएच) की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान भारी हंगामा हुआ। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा के विवादित पाकिस्तानी-पाकिस्तानी कमेंट से सदन में माहौल गरमाया। इस टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने हंगामा किया और विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से हस्तक्षेप की मांग की। भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने कांग्रेस विधायक रफीक खान को लेकर विवादित टिप्पणी की। कांग्रेस विधायकों ने सदन में कड़ा विरोध जताया, हंगामे के कारण कार्यवाही बाधित हुई। भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने गोल्फ क्लब मुद्दे पर सरकार को घेरा। कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा और संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल में तकरार हुई । यूडीएच अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा
पाकिस्तानी-पाकिस्तानी पर भडक़ा विपक्ष
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा का विवादित बयान यूडीएच विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा के दौरान कांग्रेस विधायक रफीक खान ने कांग्रेस और भाजपा सरकार की शहरी विकास नीतियों की तुलना करनी शुरू की। इस पर भाजपा विधायक गोपाल शर्मा ने अचानक खड़े होकर ‘पाकिस्तानी-पाकिस्तानी’ शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। इस बयान पर कांग्रेस विधायक भडक़ गए और सदन में जोरदार हंगामा शुरू हो गया। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक की इस टिप्पणी को आपत्तिजनक बताते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी से कार्रवाई की मांग की।
कांग्रेस ने किया कड़ा विरोध
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और अन्य कांग्रेस विधायकों ने कहा कि यह टिप्पणी सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने भाजपा पर सदन में स्तरहीन बयानबाजी का आरोप लगाते हुए गोपाल शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। गोल्फ क्लब विवाद पर भाजपा ने सरकार को घेरा: इससे पहले भाजपा विधायक कालीचरण सराफ ने गोल्फ क्लब को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा से सवाल किया कि पिछले सत्र में तीन बड़े ऐलान किए गए थे:दिल्ली की तर्ज पर गोल्फ क्लब चलाने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि स्ह्रत्र से गोल्फ क्लब की जांच कराने का वादा किया थावह आज तक पूरा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका का निस्तारण करवाने की बात लेकिन अब तक इन घोषणाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने जवाब देते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मामला लंबित है, जैसे ही फैसला आएगा, हम सारे वादे पूरे करेंगे।
कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा और संसदीय कार्य मंत्री में तकरार
कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा ने अपनी बहस के दौरान कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का जिक्र किया। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और दोनों के बीच सदन में गरमागरम बहस छिड़ गई। भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के विधायक बिना संदर्भ के अनावश्यक बहस छेडऩे की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस की मांगें
भाजपा विधायक गोपाल शर्मा की विवादित टिप्पणी पर स्पीकर को संज्ञान लेना चाहिए। शहरी विकास से जुड़े लंबित मामलों पर सरकार को स्पष्ट स्थिति रखनी चाहिए। गोल्फ क्लब प्रकरण में एसओजी जांच और सुप्रीम कोर्ट मामले के अपडेट सार्वजनिक किए जाएं।